अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया। सूर्य देव यादव नखरौला ने अपने ग्राम वासियों के साथ मिलकर स्टडी पॉइंट के चेयरमैन एवं सोशल एक्टिविस्ट रवि यादव का अपने गांव नखरौला में स्वागत किया। स्टडी प्वाइंट एजुकेशन कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा ग्राम नखरौला स्टेडियम में 1 दिन का फ्री स्टडी कैंप लगाया गया। कैंप में सैकड़ों बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कैंप में बच्चों को मैथेमैटिक्स से संबंधित डाउट क्लियर कराए गए। संस्था की तरफ से बच्चों के प्रोत्साहन हेतु प्रशंसा पत्र तथा परीक्षा उपयोगी नोट्स दिए गए। कैंप में बच्चों का एग्जाम लिया गया।
बाद में सूर्य देव ने एडवोकेट अमित यादव, ब्रह्म यादव व गांव के अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस मौके पर सूर्य देव यादव को संस्था के चेयरमैन रवि यादव एवं स्टडी पॉइंट के अन्य सदस्यों द्वारा अवार्ड ऑफ एप्रिसिएशन मोमेंट देखकर सम्मानित किया गया। सूर्य देव नखरौला ने अपने संबोधन में बताया कि स्टडी पॉइंट संस्था के चेयरमैन रवि यादव गरीब बच्चों को फ्री एजुकेशन दे रहे हैं। पिछले 1 साल से कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई कराने के लिए गांव गांव कैंप
लगाकर बच्चों को अपने इंस्टिट्यूट में बुलाकर फ्री एजुकेशन देखकर वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों का एक साल का नुकसान ना हो और सभी बच्चे इसी साल अपनी कक्षाओं को अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण करें। सूर्य देव ने अपने ग्राम वासियों के साथ मिलकर स्टडी पॉइंट संस्था का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गांव नखरौला से ब्रहम प्रकाश, देवेंद्र माडू, लक्ष्मी नारायण, एडवोकेट अमित यादव, रामनिवास, जयपाल, सतपाल, सुरेंद्र, औली, दिलीप सिंह चौकीदार, सत्येंद्र यादव, नरेश यादव, सैकड़ों स्टूडेंट्स के अलावा दर्जनों अन्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।