Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम: कोरोना से मौत होने पर कर्मचारियों को ₹5000000 रूपए की विशेष आर्थिक सहायता राशि दे सरकार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा ने ठेका प्रथा समाप्त करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, कोरोना से मौत होने पर कर्मचारियों को ₹5000000 विशेष आर्थिक सहायता राशि देने व मृतक के आश्रितों को नियमित रोजगार देने, ₹4000 जोखिम भत्ता देने, क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में नए पदों का सृजित  करने, व नियमित भर्ती करने की मांग को लेकर व सरकार की पालिका कर्मचारियों के प्रति अपनाई जा रही उदासीन पूर्ण नीति एवं भेदभाव के खिलाफ आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी आंदोलन के शुरुआती दौर में निगम कर्मचारियों की एक सभा सेक्टर- 27 सामुदायिक भवन में जिला प्रधान राजेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस सभा को मुख्य रूप से नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री एवं राज्य के उप महासचिव सुनील चिंडालिया, राज्य सचिव नरेश मलक्ट ने संबोधित किया.

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि कोरोना महामारी में प्रदेश के कर्मचारी विशेष तौर पर सफाई कर्मचारियों ने बेहतर और विशेष भूमिका निभाई है लेकिन सरकार ने कोरोना योद्धाओं को सेफ्टी  उपकरण और न ही सफाई के उपकरण उपलब्ध  करवाए हैं श्री शास्त्री ने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताएं उन्होंने कहा की नियमिय रूप से मास्क का प्रयोग करे तथा  ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर जाकर कपड़े बाथरूम में गर्म पानी में डालें और नहाकर घर में प्रवेश करें ताकि हम और हमारे बच्चे इस बीमारी से सुरक्षित रह सके श्री शास्त्री ने कहा कि यह अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है और सफाई, सीवर, फायर कर्मचारियों के साथ-साथ पालिका परिषद और निगमों में लगे सभी ठेका प्रथा के कर्मचारियों व नियमित कर्मचारियों माली, बेलदार, ड्राइवर, क्लर्क, सैनिटेशन स्टॉफ़, जूनियर इंजीनियर वाटर सप्लाई स्टॉप,चोकीदार, आदि सभी को संगठित कर ठेका प्रथा को समाप्त करने व पक्का करने की मांग को लेकर तथा अन्य न्याय उचित  मांगों के लिए प्रदेश में बड़ा और व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा

शास्त्री ने बताया कि 24 जुलाई को जॉन फल 1 के कर्मचारियों की मीटिंग होगी और इसके बाद निगम के सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की  एक विशाल बैठक नगर निगम के पुराने कार्यालय में की जाएगी आज की इस सभा में अन्य के इलावा कर्मी नेता राम सिंह सारसर, सुरेंद्र बालगुहेर ,सौरभ, ज्ञान बंधवाड़ी, नरेश चकरपुर, संजय सारवान, रिंकू बाल्मीकि, महिला नेता अनीता, सुशीला, सोनिया, ममता, पूजा, कैलाश आदि भी उपस्थित रहे ।

Related posts

शराब कारोबारी को गोली मार कर हत्या करने के मामले में पांच आरोपित को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

गुरूग्राम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 489 पात्र लाभार्थियों को भेंट किए सौ-सौ गज प्लॉट के कब्जा आवंटन पत्र

Ajit Sinha

डेरी मालकिन को हथियार के बल पर बंधक बना कर रंजिशन डकैती की वारदात को अंजाम देने के दो आरोपितों किया गिरफ्तार। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!