अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:नारनौल जेल में बंद डिप्टी सुपरिटेंडेंट कुलदीप सिंह ने पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट से बेल रिजेक्ट होने क्षुब्ध होकर कल वीरवार दोपहर के बाद जहरीला पदार्थ खा ली थी, जिन्हें गंभीरता अवस्था में एसजीटी यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके शव को गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया था। आज उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया हैं। इस मामले की कार्रवाई थाना राजेंद्र पार्क की पुलिस कर रही हैं।
पुलिस प्रवक्ता से ज्ञात हुआ है कि इसके विरुद्ध थाना शहर नारनौल में जबरन उगाही का और विजिलेंस में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज हैं जिनका अनुसंधान चल रहा है। इन मामलों में मृतक कुलदीप सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में विचाराधीन थी जो कि कल ही रिजेक्ट हो गई थी। इसी कारण इसने जहरीला पदार्थ निगल लिया था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments