अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:पिछले 4 वर्षों से चल रहे इस मिशन के अन्तर्गत डॉक्टर स्कूल, कॉलेज और एनजीओ में जाकर किशोर अवस्था के बच्चों को तथा महिलाओं को उनके स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी देते हैं , और समाज को जागरूक करते हैं । इस वर्ष की जोरदार शुरुआत रोज लैंड पब्लिक स्कूल से हुई। मिशन पिंक की अध्यक्ष डा॰ सविता चौधरी , महासचिव डा॰ रीमा गोयल तथा गुड़गाँव के अन्य नामी डॉक्टर ,
डा॰ अभिषेक गोयल , डा॰ इन्दु शर्मा , डा॰ ज्योति यादव , डा. रमा यादव और दंत चिकित्सक डा. पूजा सैनी ने किशोरों को उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित कई विषयों पर जानकारी दी जैसे एनीमिया , संतुलित आहार ,माहवारी से सम्बंधित समस्याएँ , मानसिक स्वास्थ्य, किशोर अवस्था में होने वाले बदलाव आदि । 10 से 16 वर्ष के 500 बच्चों ने इस हेल्थ कैंप का लाभ उठाया । आईएमए गुड़गांव के प्रेसिडेंट डा. एन पी एस वर्मा ने बच्चों को हेल्दी लाइफ़्स्टायल अपनाने के फायदे बताएं । गुड़गांव आईएमए महासचिव डा॰ सारिका वर्मा ने noise pollution को दूर करने का संदेश दिया । किशोरों की प्रोत्साहन देने के लिए सोशल मीडिया स्लोगन कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया । लगभग 100 बच्चों ने इसमें भाग लिया और अति सराहनीय स्लोगन लिखे ।
10 से 15 वर्ष की लगभग 250 बच्चियों का Hb भी टेस्ट करवाया गया और अनीमिया पाए जाने पर iron की दवाई और खुराक भी बताई गई ।डा॰ सविता चौधरी ने बताया कि हर महीने मिशन पिंक के तहत इस प्रकार के हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा ताकि किशोरों और महिलाओं को ज़्यादा से ज़्यादा इसका लाभ मिल सके । इस बार डॉ. सविता ने एक स्पेशल तरह का peer education का नया तरीका भी अपनाया । इसके चलते 16 वर्षीय श्रेया यादव ने हम उम्र बच्चियों से सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान के बारे में बातचीत की और अपने अनुभव उनके साथ बांटे । डॉ रीमा गोयल ने बताया कि जिन बच्चियों में खून की कमी पाई गई, iron देने के 2 महीने बाद उनका दोबारा टेस्ट भी करवाया जाएगा और ये सारा डेटा सरकार को भी हम भेजेंगे ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments