Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम: गणत्रंत दिवस के पावन अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने 12 पुलिस कर्मियों बेहतरीन कार्य करने पर किया सम्मानित।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: जैसा की आप सभी को अवगत है कि 26 जनवरी  का दिन सम्पूर्ण भारत वर्ष में बङी ही धूमधाम व रंगारंग क्रार्यक्रमों के साथ गणत्रंत दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीयध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर व देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

आज 72वें गणतंत्र दिवस का यह पावन दिवस ताऊ देवीलाल स्टेडियम के परिसर में बड़े ही हर्ष, उल्हास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर  कंवर पाल, शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार मुख्य अथिति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) को निर्धारित समयानुसार बड़े सम्मान के साथ फहराया गया। इस कार्यक्रम में  कंवर पाल, शिक्षा मन्त्री  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेङ का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। इस आयोजन में राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुतु किए गए। गणतन्त्र दिवस के इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रध्वज के सम्मान में परेङ मार्च करते हुए सलामी दी गई। इस आयोजन में हिस्सा लेने वाली परेड़ की टुकड़ियों में से गुरुग्राम पुलिस की टुकड़ी को प्रथम स्थान पर रही। इस पावन उत्सव पर मुख्य अतिथि द्वारा अपनी ड्यूटी को सच्ची, निष्ठा , लग्न व समर्पण के साथकार्य  करने वाले व विभिन्न क्षेत्रों जैसे अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने,तत्परता के साथ पुलिस कार्रवाई करने व पूर्ण समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी करने वाले पुलिस

कर्मचारियों/अधिकारियों एसआई  रविन्द्र मानेसर, एएसआई  रविशंकर प्रभारी कोविड सैल दक्षिण, गुरुग्राम,एएसआई अमीलाल अपराध शाखा सैक्टर-39, एसआई  राजेश प्रभारी कोविड सैल, कार्यालय पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम, एएसआई सतेन्द्र थाना सैक्टर-7 आई.एम.टी.मानेसर, महिला सिपाही सुमन, मुख्य सिपाही दीपक,एएसआई ओमप्रकाश, महिला मुख्य सिपाही रीना रानी, एएसआई प्रदीप नं. 275/गुरुग्राम, एएसआई ललित कुमार प्रभारी साईबर सैल पूर्व, गुरुग्राम। इस अवसर पर के.के.राव, भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा उक्त सम्मानित किए गए सभी पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है व भविष्य में उनसे अपनी ड्यूटी और अधिक प्रोत्साहित होकर ईमानदारी, सच्ची निष्ठा, मेहनत व लग्न से करने की भी कामना की है।

Related posts

गुरू द्रोणाचार्य के ज्ञान का उद्गम गुरूग्राम आज हरियाणा की प्रगति का प्रतीक: कमलेश ढांडा

Ajit Sinha

मशहूर डांसर एंव सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ सदर थाने में लापरवाही से कार चला कर कंटेनर को टक्कर मारने का केस दर्ज। 

Ajit Sinha

गुरूग्राम मैराथन में ‘रन फॉर जीरो हंगर’ थीम पर दौड़े 35 हजार नागरिक, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिखाई हरी झंडी.

Ajit Sinha
error: Content is protected !!