अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:सेक्टर- 31 की मार्केट में डॉ सारिका वर्मा के एलर्जी डॉक् क्लिनिक द्वारा लंग फंक्शन कैंप (स्पिरोमेट्री) का आयोजन किया गया। सेक्टर-31 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बीएस यादव, सचिव अरविंद चड्ढा , तेजपाल बंसल और अन्य पदाधिकारी ने कैंप का उद्घाटन किया और स्पिरोमेट्री टेस्ट भी किया। 45 से अधिक लोगों ने कैंप का लाभ उठाया।
डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कोविड काल में फेफड़ों को सलामत रखना बहुत जरूरी हो गया है। आज जितने लोगों ने जांच कराई इसमें से 50% अधिक लोगों के परिणाम नॉर्मल से कम है। बीते 3 साल कोविड के बाद लोगों के फेफड़ों में कमजोरी आ रखी है। रोजाना शारीरिक एक्सरसाइज करना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है। पुरुष लोग तो फिर भी टहल लेते हैं महिलाओं से खास अनुरोध है अपने लिए समय निकालें और 45 मिनट का कार्डियोवैस्कुलर व्यायाम रोज करें। मध्यम आयु वर्ग की महिलाएं अपना ख्याल नहीं रखती जिसकी वजह से 50 साल की उम्र तक उनकी हड्डियां कमजोर हो जाती है, वजन बढ़ जाता है और शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑस्टियोपोरोसिस, अर्थराइटिस जैसी बीमारी घेर लेती हैं।
डॉ.सारिका ने बताया ऐसे कैंप लगतार आगे भी किए जाएंगे। साथ ही यह मशवरा दिया कि जिस तरह कोविड के मामले बढ़ रहे हैं,भीड़भाड़ वाली जगहों में ना जाए और बुखार – खांसी गला खराब हो तो घर पर ही रहे और बीमारी को फैलने से रोके।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments