अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: ओडिशा का कुख्यात तस्कर चंगला साहू को गुरुग्राम पुलिस के हथ्थे चढ़ गया है। पुलिस का यह सफलता एक गांजा को बरामद करने के दौरान मिली। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर 54 किलो गांजे को ट्रक में लकड़ियों के नीचे छुपाकर गुरुग्राम में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था।
इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर दी। यह गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच पालम विहार की टीम ने की है। उसे सेक्टर 46 हुडा मार्केट से गिरफ्तार किया गया है। मौके से दो तस्कर भी गिरप्तार किए गए हैं।
previous post