Athrav – Online News Portal
खेल गुडगाँव

गुरुग्राम: सूर्य देव नखरौला मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स संस्थाओं को सपोर्ट व खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहें हैं

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: पेंचक सिलाट सैलेक्शन कंपटीशन फॉर स्टेट चैंपियनशिप 2020 – 21 का आयोजन संपन्न हुआ। डिस्ट्रिक्ट पेंचक सिलाट एसोसिएशन गुरुग्राम द्वारा पेंचक सिलाट सिलेक्शन कंपटीशन फॉर स्टेट चैंपियनशिप 2021 का आयोजन आशीष मार्शल आर्ट्स अकैडमी, मार्केट प्लेस 2, नजदीक पुलिस पोस्ट सेक्टर 83 वाटिका गुरुग्राम में संपन्न हुआ। संस्था की चेयरमैन प्रीति कुमारी को प्रेसिडेंट पवन कुमार, जनरल सेक्रेटरी आशीष यादव, ज्वाइंट सेक्रेट्री सुनील सोलंकी व एसोसिएशन के अन्य सभी सदस्यों द्वारा सोल भेंट करके उनका स्वागत किया गया। समाजसेवी सूर्य देव नखरौला को संस्था द्वारा स्पेशल गेस्ट इनवाइट किया गया। प्रतियोगिता फाइट का शुभारंभ सूर्य देव द्वारा करवाया गया।

सूर्य देव पिछले कई वर्षों से आशीष मार्शल आर्टस एकेडमी संस्था द्वारा करवाई गई प्रतियोगिताओं पर उपस्थित होकर संस्था को फाइनेंसियल सपोर्ट व बच्चों को प्रोत्साहित करते रहे हैं। इस बार भी सूर्य देव ने अपनी नेक कमाई से संस्था को चेक नंबर 702006 द्वारा 1100/- रूपये देकर सपोर्ट किया व बच्चों को प्रोत्साहित किया की मार्शल आर्ट द्वारा न केवल बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ बनते हैं बल्कि क्योंकि दिमाग भी शरीर का एक अंग होता है जो स्वस्थ और मजबूत बनता है। इसलिए वे बच्चे दिमागी तौर पर भी अन्य बच्चों की अपेक्षा ज्यादा मजबूत बनते हैं।

हमारी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और मजबूत हो यही हम सबका व समाज का उद्देश्य होना चाहिए। सूर्य देव को संस्था के आयोजकों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के जनरल सेक्रेटरी आशीष यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया और जिसमें लगभग 40 बच्चों ने गोल्ड मैडल व 20 बच्चों ने सिल्वर मैडल जीते हैं। प्रेसिडेंट पवन कुमार ने बताया कि गोल्ड मैडल जीतने वाले सभी बच्चे गुरुग्राम जिला की तरफ से अगले माह 6 -7 फरवरी को होने वाली हरियाणा स्टेट पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 

Related posts

गुरुग्राम ब्रेकिंग: हरियाणा की हजारों आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स कल करेंगी हरियाणा विधान सभा का घेराव।

Ajit Sinha

ताई-कमांडो खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या व व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने के 25 हजार के ईनामी आरोपित गिरफ्तार

Ajit Sinha

गुरूग्राम की वजीरपुर ग्राम पंचायत को मिला सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत शक्ति अवार्ड-2020।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!