अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हमारे देश को पोलियो मुक्त बनाना है के तहत सरकार द्वारा समय-समय पर 5 साल तक की उम्र वाले बच्चों को सभी पोलियो बूथ स्तर पर कैंप लगाकर व घर – घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाती रही है।
डॉक्टर संदीप के नेतृत्व व दिशा निर्देश अनुसार, एम पी एच डब्ल्यू राजेश यादव के सुपरविजन में सुधीर के साथ पोलियो ड्रॉप कैंप में भाग लेकर समाजसेवी सूर्य देव ने आनंदा ग्रुप हाउसिंग सोसायटी व सिगनेचर ग्लोबल सोसाइटी के पोलियो बूथ पर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने में पूरे दिन अपना सहयोग दिया।
अपने ग्राम नखरौला में कैई जगहों पर मुनादी द्वारा पोलियो कैंप पर बच्चों को लेकर पहुंचने के लिए संदेश दिया। समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करना सूर्य देव की हमेशा से सोच रही है। परिणाम स्वरूप सूर्य देव ने पोलियो ड्रॉप कैंप पर वालंटियर बनकर पूरे दिन बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य करके समाज के प्रति अपना दायित्व निभाया है।