अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम की ERV-236 की पुलिस टीम ने बुधवार को मात्र 6 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच कर व कमरे का दरवाजा तोड़कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही लड़की की जान बचा ली। यह प्रशंसनीय कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने ERV-236 की टीम को प्रशंसा पत्र देने व 5-5 हजार रूपए के नगद इनाम देने की घोषणा की है। जब घटनास्थल ERV-236 की टीम पहुंची तो,एक लड़की कमरे में अपने आप को बंद की हुई थी,एलपीजी गैस सिलिंडर चालू थी, गैस की बदबू बाहर तक आ रही,जब पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंची तो लड़की के हाथ में लाइटर थी। ERV-236 पुलिस टीम ने मात्र 6 मिनट में मौके पर पहुंच कर उसकी जान बचा ली।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 16 अप्रैल 2025 बुधवार को गुरुग्राम की ERV-236 की पुलिस को एक सूचना अलीपुर,भोंडसी (गुरुग्राम ) में एक लड़की के आत्महत्या करने की कोशिश करने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम मात्र 6 मिनट में बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां पर एक लड़की ने अपने आपको कमरे में बंद किया हुआ था और एलपीजी गैस सिलेंडर को खोलकर लाईटर हाथ में ले रखा था। उनका कहना है कि ERV-236 पुलिस टीम के EHC संजय, सिपाही दिनेश व एसपीओ सुंदरलाल ने अपने विवेक व समझबूझ के साथ कार्रवाई करते हुए कमरे का दरवाजा तोड़कर लड़की को सुरक्षित कमरे से बाहर निकाला तथा उसको समझाकर शान्त किया। पुलिस टीम द्वारा महिला पुलिस कर्मचारी को बुलाकर महिला की परेशानी के बारे में बातचीत की तो उसने बताया कि उसकी एक दोस्त उसके साथ ही उसके घर पे रहती है, तो उसने किसी निजी परेशानी के चलते ,कमरे को अन्दर से बन्द करके आत्महत्या करने की कौशिक की, परन्तु इनके परिवार वालो ने पुलिस को सूचना दे दी और यह आत्महत्या कर पाती उससे पहले ही पुलिस ने पहुँचकर उसको काबू कर लिया। पुलिस द्वारा लड़की से बातचीत करके समझाया तो लड़की ने विश्वास दिलाया कि वह अब इस तरह की कोई हरकत नही करेगी। लड़की पूरी तरह से सुरक्षित है। उनका कहना है कि गुरुग्राम ने पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा IPS,ने ERV-236 पुलिस टीम के EHC संजय, सिपाही दिनेश व एसपीओ सुंदरलाल द्वारा की गई उपरोक्त कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्हें प्रसंशा पत्र व 5-5 हजार रुपयों का ईनाम देने की घोषणा की है। गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में बेझिझक हेल्पलाईन नंबर-112 पर कॉल करें, पुलिस तुरंत आपकी मदद के लिए पहुंचेगी। गुरुग्राम पुलिस सदैव आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए तत्पर है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments