अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:जैसा कि आप को मालूम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर सोमवार को नवनिर्मित कुंडली मानेसर- पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम के फरुखनगर रोड स्थित गांव सुल्तानपुर के पास ही एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इस रैली में सम्मिलित होने के लिए हरियाणा के विभिन्न जिलों व दूसरे प्रदेशों से भी भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। आमजन की सुरक्षा हेतु ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप में रखने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा,पार्किंग व ट्रैफिक की व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
इस रैली स्थल के आस -पास आज से ही वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई है। रैली स्थल को जाने वाले मार्गों पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग-फ्रिस्किंग करने के अतिरिक्त पहले से ही खड़े वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व कार्यक्रम स्थल के आसपास भी ना फटक सके। इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम इस प्रकार किए गए हैं कि जिससे आमजन को कोई परेशानी ना होने पाए तथा सुरक्षा भी उच्च स्तर की रहे। सुरक्षा प्रबंध हेतू गुरुग्राम व अन्य जिलों से उपलब्ध कराए गए एसपी रैंक के 16, एसीपी रैंक के 50 अधिकारी व लगभग 4 हजार अन्य पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आज समारोह स्थल पर ही अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात किया जा चुका है तथा ड्यूटियों की रिहर्सल की जा रही है। सभी अधिकारियों ने अपने अपने ड्यूटी स्थल पर रह कर सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से निरीक्षण किया है। अनजान व संदिग्ध लोगों की जांच व पहचान हेतू आसपास के एरिया में कॉम्बिंग भी की जा रही है। समारोह स्थल पर व इनके आसपास कड़े सुरक्षा प्रबंध कर दिए गए हैं। कमांडो दस्ता भी तैनात कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर के.के. राव स्वयं पिछले कई दिनों से समारोह स्थल पर मौजूद रहकर किए गए सुरक्षा प्रबंधों को देख रहे हैं।