अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: आयुध डिपो के 900 मीटर एरिया में बिजली कनेक्शन देने के लिए विधायक उमेश अग्रवाल कार्यालय में शुक्रवार से लगाया गया दरबार सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। यह दरबार हालांकि रविवार तक ही लगाया जाना था लेकिन लोगों की मांग पर सोमवार को अंतिम दिन के लिए जारी रखा गया। इस दिन भी सैकड़ों लोग बिजली कनेक्शन की जानकारी लेने व आवेदन जमा करने के लिए विधायक कार्यालय पहुंचे। देर सांय तक आवेदन पत्र स्वीकार कर रही टीम के पास कुल 100 आवेदन व फीस जमा हुई। पिछले चार दिनों में विधायक कार्यालय में करीब 700 लोगों ने अपने आवेदन पत्र व कनेक्शन फीस जमा करवाई।
विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि शुक्रवार को बिजली दरबार तीन दिन के लिए लगाने का निर्णय लिया गया था लेकिन सोमवार सुबह से ही जब बिजली कनेक्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी तो उन्होंने दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के अधिकारियों को सोमवार को भी बिजली दरबारजारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और पूरा प्रशासनिक अमला जनता की सुविधा के लिए काम कर रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि जन समस्याओं का प्राथमिकता से निपटारा हो और जनहित की योजनाओं को तेजी से लागू करें ताकि दिक्कतों का सामना न करना पड़े। गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि आयुध डिपो के तीन सौ मीटर की परीधि से बाहर बिजली कनेक्शन देने के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने 18 दिसम्बर 2018 को अनुमति दी थी।
उसके तुरंत बाद ही आयुध डिपो के नौ सौ मीटर की परीधि में बसी शीतला काॅलोनी, अशोक विहार, संजय ग्राम, राजीव नगर, सुखराली एनक्लेव व शिव विहार आदि काॅलोनियों में बिजली कनेक्शन देने की तैयारियां शुरू कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले की प्रति मिलने के तुरंत बाद ही नौ सौ मीटर एरिया में बिजली कनेक्शन के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए उन्होंने अपने कार्यालय में बिजली दरबार लगवाकर कनेक्शन की प्रक्रिया को लोगों के निकट ही उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बिजली कनेक्शन के लिए कोई भी आवेदक कभी भी आॅन लाईन भी आवेदन कर फीस जमा कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की फीस जमा हो चुकी है उनके कनेक्शन लगाने जल्द ही शुरू कर दीए जाएगें।