अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि वर्ष 2018 उनके लिए व गुरूग्राम निवासियों के लिए उपलब्धियां भरा रहा है। इस वर्ष के दौरान लोकहित की कई योजनाएं पूरी हुईं और कई अन्य पर तेजी से काम चल रहा है। इन योजनाओं के पूरा होने पर यहां के निवासियों को कई अन्य बेहतरीन सुविधाएं मिलने लगेंगी। गुरूग्राम विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि हरियाणा सरकार की ओर से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में की गई सार्थक पैरवी और रक्षा मंत्रालय द्वारा सहमति देने पर कोर्ट ने 18 सितंबर को आयुध डिपो के प्रतिबंधित एरिया में बिजली कनेक्शन जारी करने की स्वीकृति दे दी। मुख्यमंत्री से निरतंर इस बारे में अनुरोध करने से बिजली कनेक्शन जारी होने की स्वीकृति उनकी बडी उपलब्धियों में दर्ज हो गई। उन्होंने कहा कि साल अंतिम दिसंबर महिने में ही सेक्टर 53 में 10 एकड़ में बनने वाले सांस्कृतिक केन्द्र और लाइबे्ररी के लिए 184 करोड़ रूपये के टेंडर जारी कर दिये गये। इस निर्माण की प्रीबिड मीटिंग भी इसी सप्ताह होने वाली है।
विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2018 में जनहित के जो प्रमुख काम पूरे हुए उनमें मुख्य रूप से अतुल कटारिया चैक से सेक्टर 5 होते हुए पालम विहार को जोड़ने वाली छह लेने की सीसी रोड़, सेक्टर 17-18 का 4 लेन रोड, महाराणा चैक पर फलाई ओवर, गुरूग्राम यूनिवर्सिटी का सेक्टर 51 काॅलेज से शुभारंभ शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा छोटे बड़े कई अन्य काम शामिल है जो पूरे हो चुके हैं जिनका लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। उमेश अग्रवाल का कहना है कि वर्ष 2018 के दौरान गुरूग्राम में ऐसी दर्जनों बड़ी परियोजनाएं हुई जिनके पूरा होने पर लोगों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्घ हो सकेंगी। इन योजनाओं में सिविल अस्पताल का विस्तार कर सीनियर सेकेंडरी की तीन एकड़ जमीन को भी इसमें शामिल कर आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं व पर्याप्त पार्किंग उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि शीतला माता के नाम से बनने वाले मेडिकल कालेज के लिए प्रोजैक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट के लिए 12 दिसंबर को स्वीकृति मिल चुकी है। मेडिकल कालेज के लिए 29 जून 2017 को जलवायु संरक्षण समिति के पौधारोपण अभियान का श्री गणेश करने आये मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष विधायक उमेश अग्रवाल ने मांग रखी थी जिसे मुख्यमंत्री ने तत्काल स्वीकार कर लिया था। गुरूग्राम विधायक का कहना है कि सेक्टर 4 के बाल भवन में बनने वाले शहर के सबसे बड़े आॅडिटोरियम का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसके पूरा होने पर शहर निवासियों को वातानुकूलित आॅडिटोरियम की एक बेहतरीन सुविधा मिल जाऐगी। शहर में एक और महिला महाविद्यालय मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किए जाने के बाद इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हुडा सिटी सेंटर से शहर होते हुए डूंडाहेड़ा तक मेट्रो विस्तार की डीपीआर तैयार हो चुकी है। उमेश अग्रवाल का कहना है कि 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना को हरियाणा में लांच करने आए रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग बनाने की घोषणा कर गए थे जिस पर रेलवे ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर स्वीकृति के लिए केन्द्रीय कार्यालय भेज दिया है।
एमसीजी की फंडिंग से बना रेलवे फुट ओवर ब्रिज तैयार हो चुका है। दौलताबाद फ्लाई ओवर का सुधारीकरण किये जाने से इस फ्लाई ओवर पर लगे रहने वाले टैªफिक जाम से लोगों को छुटकारा मिला है। गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि वर्ष 2018 के दौरान ही अतुल कटारिया चैक पर फ्लाई ओवर व अंडर पास के लिए करीब 55 करोड़ रूपये की स्वीकृति भी मिली और यहां काम भी शुरु हो चुका है। इनके अलावा चार वाटर बूस्टर, जिनमें एक चालू भी हो चुका है। राजीव नगर व संजय ग्राम में पानी के नौ ट्यूबवैल चालू कराये जा चुके हैं। बड़ी परियोजनाएं जिन पर काम शुरु हो चुका है उनमें आबकारी एवं कराधान विभाग की 14 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली कार्यालय इमारत, करीब 80 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला टावर आफ जस्टिस व वजीराबाद में बनने वाला खेल स्टेडियम व शिवाजी नगर में बनने वाला कम्युनिटी सेंटर प्रमुख हैं। उमेश अग्रवाल का कहना है कि उनका प्रयास रहता है कि शहर में ऐसे विकास कार्य एवं परियोजनाएं शुरु कराई जाएं जिनका ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले।