अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : क्राइम ब्रांच, पालम विहार ने एटीएम कार्ड बदल कर एटीएम मशीन से हजारों रुपए उड़ाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की माने तो पकडे गए आरोपी शख्स से चार एटीएम कार्ड व एक कार आई 20 बरामद किए हैं। ऐसे ही 50 से अधिक वारदातों को आरोपी ने अंजाम देना कबूल किया हैं। पुलिस ने आज उसे अदालत में पेश कर अगले तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया हैं।
इंचार्ज मनोज वर्मा बताते हैं कि बीते 17 दिसंबर 2018 को थाना सेक्टर -5 में एक मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें एक शख्स के द्वारा एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी से एटीएम मशीन से 26000 रुपए निकाल लिए, उनका कहना हैं कि उन्होनें सूचना के आधार पर एक शख्स को पकड़ा और उससे जब गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रवीण निवासी हिसार बताया और इस दौरान उसने उपरोक्त मुकदमे के बारे में बताया।
उसने यह भी पुलिस को बताया कि आंध्रप्रदेश,पश्चिम बंगाल ,कर्नाटका व गुरुग्राम में 50 से अधिक इस तरह के वारदातों को अंजाम दे चूका हैं। उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपी प्रवीण के पास से 4 एटीएम कार्ड , एक कार आई 20 व नगद 10000 रुपए बरामद किए हैं। आज आरोपी प्रवीण को अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस ने आरोपी परवीन को अगले 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया हैं।