अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : क्राइम ब्रांच, सेक्टर -17 ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किए हैं जिनके पास से चोरी के 4239 मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को बरामद किए हैं जिसकी कीमत में बाजार में तक़रीबन 87 लाख रूपए बताए गए हैं। इस गिरोह के कई और सदस्य हैं जो अभी फरार चल रहा हैं जिसे पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रहीं हैं। पुलिस की माने तो यह लोग दिल्ली में करीब 6 -7 बड़ी -बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने आज सीपी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -17 की टीम ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किए हैं जो सिर्फ बड़े -बड़े गोदामों को अपना निशाना बनाते थे। उनका कहना हैं कि पकडे गए चोरों के नाम आलम मिया निवासी गांव सोनवाल,जिला मोतिहारी,बिहार को गिरफ्तार किया गया था। इसी से की गई पूछताछ के बाद इसके दूसरे साथी रमेश उर्फ़ बबलू को गिरफ्तार किया गया हैं। इन लोगों ने 18 -19 मई 2018 की रात को सेक्टर -12 इलाके के एक इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के गोदाम से 4239 मोबाइल फोन,वाशिंग मशीनें व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को चोरी कर ले गए थे जिसका मुकदमा सिटी थाने में दर्ज हैं।उनका कहना हैं कि जब पुलिस ने आरोपी आलम मिया व रमेश उर्फ़ बबलू से गहनता से पूछताछ की तो दोनों बताया कि वह लोग सिर्फ बड़े -बड़े गोदामों को ही अपना निशाना बनाते हैं ,इस तरह की तकरीबन 6 -7 बड़ी -बड़ी चोरी के वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उसने यह भी बताया कि उसके गिरोह के कई सदस्य नेपाल में सक्रीय हैं और यहां से निजी गाड़ियों के जरिए चोरी के सामानों को नेपाल में अपने साथियों के सहयोग से बेच देते थे।
एसीपी का कहना हैं कि पकडे गए चोरों के पास से चोरी के 4239 मोबाइल फोन के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत बाजार में करीब 87 लाख रुपए हैं।