अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : थाना डीएलएफ फेस -3 पुलिस ने एक गेस्ट हाउस के मालिक को झूठे केस फंसाने व केस से बचने के एवज में 4 करोड़ रूपए मांगने के मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किए हैं। पुलिस की माने तो आरोपी महिला को कल बुधवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। आज उसके एक साथी आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया हैं और इनके साथी की तलाश की जा रही हैं।
प्रभारी राम कुमार की माने तो गेस्ट हाउस के संचालक ने एक शिकायत दी थी कि उनके गेस्ट हाउस के एक कमरे में एक महिला काफी दिन से ठहरी हुई हैं. वह महिला न तो कमरे का किराया देती हैं ना ही वह कमरे खाली कर रहीं हैं, उल्टा उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही हैं। वह बताती हैं कि उसके दो साथी रसपाल व मुकेश कोर्ट में काम करते हैं। इनमें से एक आरोपी गेस्ट हॉउस के कमरे खाली करने और झूठे केस बचने के एवज में गेस्ट हाउस के संचालक से 4 करोड़ रूपए की रंगदारी मांग रहा हैं।
इनके एक साथी मुकेश ने मामले को रफा दफा करने के लिए 40 -50 लाख रूपए की मांग रहा था। उनका कहना हैं कि उन्होनें तत्परता से कार्रवाई करते हुए महिला व उसके एक साथी को गुरुग्राम के सैफ हैंड हॉस्पिटल के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों में से महिला ने अपना नाम नीलम निवासी राजेंद्र नगर , दिल्ली हाल डीएलएफ फेस -3 ,गुरुग्राम व रसपाल सिंह निवासी कांगड़ा ,हिमाचल बताया। उनका कहना हैं कि जांच के दौरान मालूम हुआ की इस गिरोह ने सेक्टर -53 थाना इलाके में इसी प्रकार से घटना को अंजाम दिया था जिसका मुकदमा वहां के थाने में दर्ज हैं। उनका कहना हैं कि आरोपी महिला नीलम को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया। आज उसके साथी रसपाल को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।