अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम के उल्लावास गांव में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिर गई है. जब गुरुवार सुबह 5:00 बजे यह इमारत ढही, उस समय करीब 8 लोग इमारत के अंदर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मलबे में दब गए हैं. सूचना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबेमें दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है,इस निर्माणाधीन इमारत की चपेट में आसपास की इमारतें भी आ गई हैं, इसकी चपेट में आने वाली इमारतों को भी नुकसान हुआ है,जब सुबह यह हादसा हुआ, उस समय लोग सो रहे थे, जेसीबी मशीन से मलबे को हटाया जा रहा है. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए,यह पहली बार नहीं, जब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में इमारत ढही है,
सेक्टर -65 थाने के एसएचओ सत्यवीर यादव का कहना हैं कि गुरुग्राम के उल्लावास गांव में एक 4 मंजिला निर्माणधीन बिल्डिंगें हैं और बुधवार को चौथी मंजिलों पर लिंटन डाला गया था आज सुबह तक़रीबन 5 बजे यह बिल्डिंगें तास की पत्तों की तरफ भरभरा कर गिर गई। उनका कहना हैं कि इस बिल्डिंग के मालिक ने उन्हें बताया कि यह बिल्डिंग में बने फ्लैट को किराए पर देने के उद्देश्य से बनाया जा रहा था। फ़िलहाल इस बिल्डिंग में 8 लोग रह रहे थे। इस मलबे से तक़रीबन 5 घंटे बीत जाने के बाद दबे हुए किसी शख्स को बाहर नहीं निकाला गया हैं पर जिला प्रशासन दबे हुए लोगों को निकालने का हर संभव प्रयास कर रहीं हैं और वह अपने टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं और यहां लोगों की काफी भीड़ हैं।