अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : आज देर सांय सेक्टर -92 के पास से पिस्तौल की नोंक पर मारुति सिवास गाडी छीन कर भाग रहे बदमाशों के साथ क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -10 की हुई मुठभेड़ के बाद, पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया और छीनी हुई मारुति सिवाज गाडी सहित इनके कब्जे से दो देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकडे गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना फरुखनगर में भारतीय दंड सहिंता की धारा 186, 332 ,353, 307 व 25 -54 -59 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर, दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष की माने तो आज शाम करीब 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सेक्टर -92 के पास से दो बदमाश पिस्तौल की नोंक पर एक मारुति सिवाज गाडी को छीन कर भागे हैं, के बाद पुलिस सड़कों पर उतर आई और चारों तरफ नाकेबंदी कर दी। इस दौरान क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -10 के इंचार्ज दीपक ने गांव बांसुडा के पास दिखाई दिया। इसके बाद दोनों बदमाश छीनी हुई मारुति सिवाज गाडी वहीँ सड़क पर ही छोड़ कर खेतों की तरफ पैदल भागने लगे, के बाद क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -10 के इंचार्ज दीपक अपने सहयोगियों के साथ पीछा करना शुरू किया। बदमाशों ने पुलिस को नजदीक आता हुआ देख और पकड़े जाने के डर से पुलिस टीम फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में जबावी फायरिंग की और दोनों बदमाशों को एक -एक करके पकड़ लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में चोटे लगी हैं जिसे घायल अवस्था में इलाज हेतु एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं और उसका नाम अनुजवीर हैं। उनका कहना हैं कि गहनता से की गई पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपना नाम अनुजवीर, उम्र 23 साल निवासी बहु अकबरपुर ,जिला रोहतक व हितेश , उम्र 24 साल निवासी गाडौली जिला गुरुग्राम बताया हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों के पास दो देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस और साथ में छीनी हुई मारुति सिवाज गाडी भी बरामद कर ली।