
गुरुग्राम :अपराध शाखा बिलासपुर ने आज एक कंपनी में सुरक्षा कर्मियों को 21 मार्च को होली के दिन बंधक बना कर लूटपाट जैसे संगीन वारदात को अंजाम देने के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं। पकडे गए सभी लूटेरों के पास लूटी गई 800 बैटरियों में से 400 बैटरियों में को बरामद किए हैं। यह जानकारी आज सीपी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने दिए।
डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि होली के दिन 21 मार्च को आईएमटी,मानेसर स्थित ॐ साईं पावर टेक्नोलॉजी,प्लाट न. 58 ,सेक्टर -14 ,गुरुग्राम में एक दर्जन से अधिक लूटेरे अपने -अपने हाथों में हथियारों को लेकर घुस गए और वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लिया और कंपनी के अंदर घुस आए और उसमें रखे 800 बैटरियों को लूट कर ले गए। इस घटना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद थाना ,मानेसर में भारतीय दंड सहिंता की धारा 395 व 397 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था । इसके आगे की कार्रवाई जिम्मेदारी अपराध शाखा ,बिलासपुर को सौपी गई थी। उनका कहना हैं कि कार्रवाई के दौरान इंचार्ज ,अपराध शाखा बिलासपुर को गुप्त सूचना मिली की इस वक़्त लूटेरे गांव हयात पुर के पास हैं और उनके पास लुटे गए बैटरियां भी काफी हैं। इसके बाद उन्होनें तुरंत एक टीम गठित की और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थानों को चारों तरफ से घेर लिया और वहां से 9 लूटेरों को दबोच लिया।
उनके पास से कंपनी से लूटी गई 400 बैटरियों को उसी वक़्त बरामद कर लिया, पूछताछ के दौरान लूटेरों ने अपना नाम प्रेम चंद निवासी राम नगर ,थाना नवाबगंज ,जिला फरुखाबाद, उत्तरप्रदेश , कुलदीप यादव निवासी गांव बाबू खेड़ा ,थाना औरास ,जिला उन्नाव ,उत्तरप्रदेश हाल गांव हयातपुर ,गुरुग्राम , अत्तर हुसैन उर्फ़ छोटे निवासी गांव मुड़िया चेत राम ,थाना भोजीपुरा , जिला बरेली ,उत्तरप्रदेश , इरफ़ान उर्फ़ गुड्डू निवासी गांव पिपरिया ,थाना भोजीपुरा , जिला बरेली , उत्तरप्रदेश , इरशाद निवासी गांव राघव पूरा ,थाना सीबी गंज ,जिला बरेली ,उत्तरप्रदेश, अफसर निवासी गांव चौपरा, थाना भौजीबाड़ा ,जिला बरेली , उत्तरप्रदेश , संदीप निवासी बाबू खेड़ा ,थाना अवरास जिला उन्नाव ,उत्तरप्रदेश , एजाज निवासी गांव पिपरिया, थाना भोजीपुरा ,जिला बरेली ,उत्तरप्रदेश व प्रेम कुमार निवासी गांव शादीपुर ,थाना गरीफ नगर ,जिला बंदायू ,उत्तरप्रदेश बताए हैं । उनका कहना हैं कि सोमवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और वहां से सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा और उससे बाकि के बचे हुए बैटरियों को बरामद किए जाएंगे और इससे पहले यह कहां कहा लूट की वारदातों को अंजाम दिया हैं के बारे में गहनता से पूछताछ किए जाएंगे।