
गुरुग्राम : फरुख नगर में हथियारों के बल पर हुई लूट की वारदात अंजाम देने के एक मामले में तीन लूटेरे को जिला अदालत ने शुक्रवार को 3 साल कैद की सजा सुनाई हैं। लूट के यह वारदात 4 सितंबर 2016 घटित हुई थी। तभी यह मुकदमा अदालत में चलता हुआ आ रहा था। पुलिस की माने तो तीनों लूटेरों से गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड बरामद हुए थे। तीनों लूटेरों के खिलाफ फरुखनगर थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 392 , 397 व 25 -54 -59 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
अदालत ने जिन लूटेरों को तीन साल के कैद की सजा सुनाई गईं हैं उनके नाम घनश्याम निवासी आरजेड -65 ए /347 ,गली न. 03 , जगदम्बा बिहार , सागरपुर ,दिल्ली कैंट ,साऊथ वेस्ट, दिल्ली ,दीपक निवासी गांव खेड़ी सांपला ,जिला रोहतक व शक्ति उर्फ़ शारदा निवासी खैरार,थाना सांपला ,जिला रोहतक ,हरियाणा हैं। उपरोक्त लूटेरों ने 4 सितंबर 2016 को थाना फरुखनगर के सुल्तान पुर, अरावली फार्म के गेट पास एक गाडी वाले से हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और उस दौरान केस की जांच करते हुए उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किए थे जिसे अदालत ने लुट की वारदात में दोषी मानते हुए 3 साल की कैद की सजा सुनाई हैं।