अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :शुक्रवार की रात गुरुग्राम पुलिस ने ऑपरेशन रोमियों के तहत चलाए गए अभियान के तहत 85 आवारा किस्म के लड़कों को गिरफ्तार किए हैं। इनमें से 11 लड़कों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 160 के तहत कार्रवाई की गई हैं। यह अभियान एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन उषा कुण्डू के नेतृत्व में चलाई गई थी।
एसीपी उषा कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने रात तक़रीबन 10 बजे से लेकर देर रात तक चलाए गए विशेष ऑपरेशन रोमियों के तहत एम् जी रोड शॉपिंग मॉल व भीड़ भाड़ वाले इलाके के पास से महिलाओं एंव लड़कियों के साथ अश्लील हरकत,छेड़छाड़ जैसे घटनाएं घटने की संभावनाए बनी रहती हैं जैसे 85 लड़कों को पकड़े हैं जिनमें से 11 लड़कों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किए हैं। इनके खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 160 के तहत कार्रवाई की गई हैं। उनका कहना हैं कि ऑपरेशन रोमियों के इस विशेष अभियान में दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फाॅर्स में महिला पुलिस कर्मी सहित 100 पुलिस कर्मी शामिल थे।