अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने बयान जारी कर बताया कि आज हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने अरविंद केजरीवाल की हिसार में होने वाली “हरियाणा बचाओ रैली” की तैयारियों का जायजा गुडगांव में कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में लिया और उन्होनें बताया कि यह रैली हरियाणा की परिवारवाद की राजनीति में बदलाव लाऐगी। नवीन जयहिंद ने आगे कहा कि यह रैली इसलिये जरूरी है कि किसानों को मरने से बचाना है,क्योंकि प्रदेश सरकार ने अपने वादों के मुताबिक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को अभी तक लागू नहीं किया है जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान व परिणाम स्वरुप आत्महत्याएं हो रही है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए क्योंकि हरियाणा प्रदेश के शिक्षित,नौजवान साथियों के पास डिग्री और पढ़ाई तो है लेकिन रोजगार नहीं है और पिछले 4 साल में मात्र करीब 10 हजार लोगों को रोजगार दिया गया जबकि 4 लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली है।
मां बहन बेटियों की इज्जत बचाने के लिए क्योंकि प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध के चलते महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर विषय बन चुका है। महिलाओं से जुड़े अपराधों में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। हरियाणा में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है और सुरक्षा के लिए सेना को बार बार बुलाया जाता है। 36 बिरादरियों का भाईचारा बचाने के लिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के राज में हरियाणा में पहली बार भाईचारा बिगडता हुआ देखा गया है जबकि दिल्ली में पिछले 3 साल में किसी भी तरह का कोई भी दंगा नहीं हुआ है। आम आदमी को भ्रष्टाचार से बचाने के लिए क्योंकि प्रदेश में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। हजारों करोड़ के खनन घोटाले हो रहे हैं और भर्ती घोटाले भी हो रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री खामोश है। व्यापारियों व दुकानदारों को बचाने के लिए क्योंकि नोटबंदी और जीएसटी की मार के बाद छोटे दुकानदार व व्यापारी अभी तक उभर नहीं पाए हैं जिससे व्यापारियों व दुकानदारों के लिए काम करना दिन-प्रतिदिन और मुश्किल होते जा रहा है। और मजदूरों के अधिकारों को बचाने के लिए क्योंकि आज प्रदेश में एक तरफ जहां नौकरियों की भारी कमी है
वहीं, दूसरी तरफ गेस्ट टीचर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स और प्रदेश के तमाम मजदूर वर्गों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है जिसे हमें वापस ठीक करना है इसलिए हरियाणा वासियों के लिये हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल की हरियाणा बचाओ रैली 25 मार्च चलो हिसार जरूरी है।प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने गुड़गांव में सभी कार्यकर्ताओं को पीले चावल देकर रैली के लिए आमंत्रित किया और साथ में कहा कि यही काम सभी कार्यकर्ताओं को आगे प्रदेश वासियों को आमंत्रित करने के लिए करना है। कार्यकर्ताओं सुधीर यादव प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य, सूर्यदेव यादव जिला अध्यक्ष गुरुग्राम, मनजीत जैलदार लोकसभा अध्यक्ष, आर. एस. राठी प्रवक्ता, सचिन गॉड लोकसभा संगठन मंत्री, सुरेंद्र शेरपुर पटौदी संगठन मंत्री प्रदीप पटौदी विधानसभा अध्यक्ष, मंजू सांखला महिला अध्यक्ष, सविता चावला, धीरेन्द्र डागर उपाध्यक्ष, ऋषभ मल्होत्रा यूथ उपाध्यक्ष, धीरज यादव सचिव,संदीप सिंह जिला अध्यक्ष रेवाड़ी, रेखा दहिया संगठन मंत्री बावल, डॉक्टर अनिल यादव रेवाड़ी संगठन मंत्री,राजकुमार प्रभारी विधानसभा बावल,अनीस जिला अध्यक्ष मेवात, रईस खान, सलीम, जाहिद व अन्य सैकडों कार्यकर्ताओं का भारी उत्साह एवं जोश यह पक्का करता है कि यह हरियाणा बचाओ रैली अपने आप में अद्भुत होगी और प्रदेश की जनता इस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments