अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : पुलिस प्रशासन के बेड़े में आज नए पीसीआर 40 मारुति अर्टिका कार व हौंडा के कंपनी के 40 बाइक को शामिल किए गए हैं। इन सभी गाड़ियों को एक साथ हरियाणा कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर के. के. राव, गुरुग्राम नगर निगम की मेयर श्रीमती मधु आजाद , जॉइंट कमिश्नर वाई एस गुप्ता के अलावा मारुति व हौंडा कंपनी के अधिकारीगण उपस्थित थे ,
कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अगले महीने में कुछ और नए वाहनों को शामिल किए जाएगें। इन गाड़ियों में पीसीआर के तौर पर 40 मारुति अर्टिका कार व हौंडा कंपनी के 40 मोटर साइकिलें हैं,यह सभी गाड़ियां 24 घंटे आमजनों की सेवा के लिए तैयार खड़ी रहेंगी। जरुरत मंद लोगों के लिए यह गाडी मददगार साबित होगा। उनका कहना हैं कि अब तक कुल 65 नए गाड़ियों को शामिल किया जा चुका हैं। पुरानी 65 गाड़ियों में से 50 गाड़ियां कंडम हो चुकी हैं जिसे रिप्लेस किया जाना हैं। उनका कहना हैं कि नए सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम, वायरलेस सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, लाल व नीली बतियों से लैस हैं। इन सभी वाहन सीधे तौर पर पुलिस कंट्रोल से जुड़े हुए हैं।