अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : क्राइम यूनिट -9 सेक्टर -39 ने बोड़ा गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किए हैं ,पकडे पांचों झपटमारों के पास पुलिस ने छीनी गई पांच मोबाइल फोन, एक एसेंट कार, दो देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकडे गए झपटमार पहले अपने कार में सवारियों को बिठाते थे, के बाद उनसे मोबाइल फोन व नगदी छीन लेते थे। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया।
एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्राइम यूनिट -9 सेक्टर -39 के इंचार्ज राज कुमार को सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे -8 गुरुग्राम में माइल स्टोन होटल के पास बोड़ा गैंग के सदस्य किसी संगीन वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं और वह लोग एक एसेंट कार में बैठे हुए हैं। उनका कहना हैं कि उनकी टीम मुखबिर के सूचना को सही मानते हुए उनके बताए गए स्थान पर पहुंच गए। इस दौरान बोड़ा गैंग के एक सदस्य की नजर पुलिस पार्टी पर पड़ी और वह पुलिस को देख कर भागने लगा और वह घबड़ा कर वहीँ के एक गढ्ढे में गिर गया जिससे उसे काफी चोटें लगी है। इसके बाद उनकी टीम ने एक -एक करके पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान पकडे गए झपटमारों ने पुलिस को अपना नाम योगेश उर्फ़ योगी निवासी मकान न. 530 ,गांव बिजवासन नियर ओल्ड पोस्ट ऑफिस ,दिल्ली,आकाश उर्फ़ अर्जुन निवासी गांव उमरी,थाना बागोड़ा ,जिला मुरादाबाद ,उत्तरप्रदेश हाल मकान न. 3222 ,सेक्टर -23 ,पालम बिहार , गुरुग्राम , अजय उर्फ़ बोड़ा निवासी मकान न. 89 ,नजदीक हरिजन चौपाल गांव चौम ,गुरुग्राम , राहुल निवासी बिजवासन ,पुराना पोस्ट ऑफिस वाली गली ,दिल्ली व अर्जुन सैनी निवासी मकान न. 68 गली नंबर 4 निहाल कालोनी ,न्यू पालम बिहार , गुरुग्राम बताया हैं। उनका कहना हैं कि यह लोग अपने एसेंट कार में सवारियों को प्यार से बिठाते थे और थोड़े दूर जाने के बाद, कार में ही उन से नगदी , मोबाइल फोन , महिलाओं के गले से सोने की चैन आदि कीमती समानों को छीन लेते थे। इस तरीके से सिविल थाने के इलाके में पांच वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।