अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :सेक्टर -10 ए थाना पुलिस ने मात्र दस घंटों में एक ऐसे हत्याकांड को खुलासा किया हैं जिसे सुन कर आप भी दंग रह जाएंगें। जी हैं एक 12 वीं के छात्र की मात्र 500 रूपए के लिए उसके दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी और सबूत नष्ट करने की नियत से उसके टी शर्ट में पत्थर बांध कर गंदे नाले में फेंक दिया जिससे उसका शव नाले के अंदर चला जाए और हत्या का राज हमेशा के लिए उसी में दफ़न हो जाए पर ऐसा नहीं हुआ और उसका जुर्म उजागर हो गया व पुलिस ने मृतक के 4 दोस्तों को गिरफ्तार किए हैं। मृतक की पहचान अमृत उर्फ़ टाइगर निवासी शिव कालोनी,सेक्टर -10 ए ,गुरुग्राम के रूप में की गई हैं।
थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना हैं कि रविवार सुबह के वक़्त उन्हें सूचना मिली थी कि गांव नवादा के पास एक गंदे नाले में एक लड़के का शव पड़ा हैं जिसके टी.शर्ट में काफी बड़ा पत्थर बंधा हुआ हैं। इसके तुरंत बाद वह अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और अपनी जांच शुरू कर दी। उस वक़्त उसकी पहचान नहीं हुई थी। उनका कहना हैं कि शुरूआती जांच में ही मालूम हो गया था कि इस शख्स की किसी शख्स ने हत्या करके, सबूत नष्ट करने की नियत से उसकी लाश को इस गंदे नाले में फेंका गया हैं। इसके बाद मौके पर क्राइम, एफएसएल व फिंगर प्रिंट के टीमों को बुलाई गई जिन्होनें अपने -अपने एंगल से डेडबॉडी और मौके की बारिकी से जांच शुरू की। इसके बाद मृतक शख्स की पहचान अमृत उर्फ़ टाइगर निवासी शिव कालोनी , सेक्टर -10 ए ,गुरुग्राम के रूप में की गई। उनका कहना हैं कि जांच के दौरान मृतक अमृत के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अमृत 12 वीं क्लास में पढ़ता था और शनिवार की रात को अर्चित निवासी वजीरपुर ,झोटा गांव मेवका ,चमन ,गौरव व विशाल निवासी गांव हयातपुर अपने साथ ले गए थे और 500 रूपए के लेनदेन की बात आपस में कर रहे थे।
जब उनका बेटा अमृत अपने घर नहीं लौटा तो वह उन लड़कों के घर गए थे अपने बेटे अमृत के बारे में पूछने के लिए, पर वह लड़के भी अपने घर पर नहीं मिले। इसके बाद उन्होनें अपनी कार्रवाई तेज की और आरोपी पुनीत , अमन , साहिल निवासी गांव गढ़ी गुरुग्राम व विशाल निवासी गांव हयातपुर को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्या कांड में कुल 8 आरोपी हैं जिनमें अर्चित निवासी वजीर पुर ,झोटा गांव मेवका , चमन व गौरव निवासी गांव गढ़ी ,विशाल निवासी गांव हयातपुर को अभी गिरफ्तार किया जाना हैं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लोग अमृत को एक ऑटो रिक्सा में बिठा कर एक स्कूल के पास ले गए वहां पर उसे इतना मारा की उस की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं। इस जुर्म के बारे पुलिस और उसके परिजनों को पता न चले इसके लिए मृतक अमृत के शरीर में एक भारी भरकम पत्थर बांध दिया और नवादा गांव के नजदीक एक गंदे नाले में फेंक दिया। उनका कहना हैं कि सभी आरोपी गण ऑटो चालक और मेहनत मजदूरी करने वाले हैं।