अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: आयुद्ध डिपो के नौ सौ मीटर एरिया में बसी कालोनियों के लोगों ने शुक्रवार को आश्वासन दिया कि विधायक उमेश अग्रवाल ने इस क्षेत्र में असंभव से लगने वाले जो विकास कार्य कराए हैं उनका एहसान भी आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने क्षेत्र से उनकी एकतरफा जीत सुनिश्चित कर चुका देंगे। शीतला कालोनी के ई ब्लाक में नव निर्मित सड़क का उद्घाटन पहुंचे विधायक उमेश अग्रवाल का पगड़ी पहनाकर फूल मालाओं से स्वागत करते हुए इस एरिया के लोगों ने यह आश्वासन दिया। भारी जन समूह के बीच लोगों के इस आश्वासन पर विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि उनके वोट से उन्हें जो ताकत मिलेगी उससे वे इस क्षेत्र में और भी ज्यादा तेजी से विकास कार्य कराएंगे। उन्होंने कहा कि नौ सौ मीटर एरिया में जो विकास कार्य शेष रह गए हैं उन्हें भी शीघ्र पूरा करा दिया जाएगा।
शीतला कालोनी के ई ब्लाक सहित इसी कालोनी के अन्य ब्लाक एवं नौ सौ मीटर एरिया की अन्य कालोनियों से जुटे लोगों को संबोधित करते हुए विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने लोगों से वादा किया था कि इस क्षेत्र में वे विकास कार्यों की कमी नहीं रहने देंगे। चुनाव के दौरान उन्होंने यहां की दुर्दशा और लोगों की दिक्कतों को नजदीक से देखा। यहां दूर-दूर तक किसी प्रकार का कोई विकास नहीं था। पेयजल और पक्की गलियों का नामोनिशान नहीं था। बिजली कनेक्शन पर भी हाई कोर्ट की पाबंदी थी। विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने प्रयास कर हाई कोर्ट में अलग-अलग विशेष अनुमति याचिका दायर कर पूरे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त किया। अब यहां हर गली में भरपूर पेजयल उपलब्ध है। पिछले साल हाई कोर्ट द्वारा नए बिजली कनेक्शन पर लगाई गई रोक भी हटाई गई है। इस क्षेत्र में नए बिजली कनेक्शन देने का काम शुरु हो चुका है। गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि लोगों के सहयोग से शीतला कालोनी व अशोक विहार, राजीव नगर व संजय ग्राम आदि में लगभग सभी गलियां पक्की कराई जा रही हैं। जो शेष रह गई हैं उन्हें भी जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील की कि आज जिस उत्साह से नौ सौ मीटर एरिया के लोगों ने उनका स्वागत किया है विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह उत्साह बना रहना चाहिए।
शुक्रवार के कार्यक्रम की खास बात यह है कि शीतला कालोनी व भाजपा कार्यकर्ता सैंकड़ों की संख्या में मोटरसाइकल पर काफिले के साथ विधायक उमेश अग्रवाल को खुली जीप में सड़क उद्घाटन स्थल तक ले गए। रास्ते में कई जगह दुकानदारों ने उन्हें रोककर उनका फूल माला से स्वागत किया व पुष्प वर्षा की। कुछ दुकानदार अपना काम छोड़कर काफिले के साथ चल दिए। उद्घाटन स्थल पर एक बड़ी जनसभा के दौरान विधायक का फूलों की बड़ी माला से स्वागत किया गया। मोटरसाइकिल के काफिले और जनसभा में हुए भारी स्वागत के दौरान सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि आज का माहौल सपष्ट संकेत दे रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उमेश अग्रवाल के लिए पिछले विधानसभा चुनाव में हुई 84 हजार वोटों से भी अधिक रहेगी। जनसभा में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष हंसराज कसाना, जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र बजाज, सामाजिक सुधार समिति के संचालक राजपाल भड़ाना, युवा अध्यक्ष महिपाल सिंह सहारन, शीतला कालोनी बी ब्लाक के अध्यक्ष अशोक यादव, अशोक विहार फेस-3 जीएच ब्लाक के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, सुरेश प्रधान, मुकेश कौशिक, सुरेन्द्र शर्मा, प्रमोद गुप्ता, विनोद गुलिया, रघुनंदन शर्मा, ओ.पी. कालड़ा, अशोक बाबा, गोपी चंद सहित सैंकड़ों प्रमुख लोग मौजूद थे।