
गुरुग्राम: विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि सेक्टर 14 मार्केट के चारों ओर से लेकर दिल्ली रोड तक नई मास्टर सीवर लाइन डाले जाने से इस सेक्टर के मुख्य प्रवेश मार्ग एवं मार्केट से जल भराव की समस्या खत्म हो जाएगी और इससे सेक्टर निवासियों सहित मार्केट के व्यापारियों को बरसात के दिनों में होने वाले जल भराव से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहर में जल भराव खत्म करने के लिए विभिन्न कालोनियों में स्टोर्म डेनेज की बरसात से पूर्व सफाई कराने व कई मुख्य सड़कों का सुधारीकरण कराया गया है जिससे शहर के लोगों को विशेषकर वाहन चालकों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का पुननिर्माण कराया गया उनमें शीतला माता रोड़, सेक्टर 5 से पालम विहार के रेजांगला चौक , महाबीर चैक से डूंडाहेड़ा तक पुराना दिल्ली रोड़, सेक्टर 12 रोड़ व सेक्टर 17-18 रोड़ आदि प्रमुख हैं। शनिवार को सेक्टर 14 के मुख्य प्रवेश मार्ग पर मास्टर सीवर लाइन का नारियल फोड़कर शिलान्यास करते हुए विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि मार्केट के व्यापारियों और सेक्टर निवासियों की समस्या का ध्यान रखते हुए नई सीवर लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि करीब 54 लाख रूपये की लागत से डाली जाने वाली इस सीवर लाइन का काम शीघ्र पूरा कराने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दे दिये गये हैं। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अनूप सिंह ने कहा कि रिहायशी सेक्टरों के साथ-साथ पूरे शहर में विकास कार्य कराने में विधायक उमेश अग्रवाल तत्परता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इस सेक्टर निवासियों की एक बड़ी मांग, कम्युनिटी सेंटर के निर्माण की विधायक पहले ही पूरी करा चुके हैं। इसके अलावा पार्क निर्माण एवं सौंदर्यकरण भी उनके नेतृत्व में कराया जा चुका है।इस अवसर पर सेक्टर 14 आरडब्लूए के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट, रिटायर्ड श्रम उपायुक्त जीएस ठाकुर, सुभाष शर्मा, विनोद शर्मा, विकास वर्मा, अनुराग चौपड़ा, संजय गाबा, धमेन्द्र वर्मा, मोनू यादव, आनंद खुल्लर व योगेश रोहिल्ला सहित दर्जनों प्रमुख लोग मौजूद थे।