गुरुग्राम : थाना डीएलएफ फेस -3 इलाके में रविवार के दिन गुरुग्राम के नाथूपुर पहाड़ी के झाड़ियों में पत्नी की हत्या करने के मामले में एक पति को गिरफ्तार किया हैं. आरोपी ने अपने पत्नी के चरित पर शक करता था। पुलिस की माने तो आज हत्या आरोपी पति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया हैं जहां पर उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी।
एसएचओ राम कुमार बताते हैं कि पुलिस को रविवार के दिन सूचना मिली थी कि नाथुपुर पहाड़ी के झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हैं। सूचना मिलने के बाद वह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू दी. जांच में महिला का हत्या होना पाया गया। इसके बाद शव की पहचान काजल पत्नी धर्मेंद्र निवासी अकरौली,जिला मुरादाबाद,उत्तरप्रदेश हाल छतरपुर, दिल्ली के रूप में हुई हैं। उनका कहना हैं कि इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सरकारी अस्पताल के शव गृह रखवा दिया इसके बाद नाथुपुर पहाड़ स्थित किराना का दुकान चलाने वाले विक्रम की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया। जांच के दौरान पता चला कि मृतका काजल का पति धर्मेंद्र अपने घर से फरार हैं। इसके बाद उनकी टीम ने आया नगर बॉर्डर के पास से पति धर्मेंद्र को पकड़ लिया,
वह वहां से अपने गांव भागने के फिराक में था। उनका कहना हैं कि हिरासत में लेने के बाद धर्मेंद्र से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी काजल के चरित्र पर उसे शक था। इस बात को लेकर उसके साथ घर में कई बार झगड़ा भी हुआ था। रविवार को वह अपने पत्नी काजल के साथ गुरुग्राम घूमने के लिए आया था। इस दौरान उसका फिर से पत्नी काजल के साथ इन्हीं बातों के चलते झगड़ा हो गया और उसे नाथुपुर पहाड़ के झाड़ियों में एक मंदिर के पास ले गया. वहां पर उसे पत्थर से मार मार कर उसकी हत्या कर दी और घटना स्थल से वह फरार हो गया। अब मैं अपने गांव भागने के फिराक में था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।