अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: सुशांत लोक थाना पुलिस ने आज एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं जो लोगों के गाड़ियों के शीशे तोड़ कीमती सामानों व नगदी को चोरी कर लेता था। पुलिस ने पकड़े गए चोर के पास से चोरी के चार मोबाइल फोन ,एक लैपटॉप बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो आरोपी शख्स को आज अदालत में पेश किया गया जहां उसे तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी शख्स से कुल 4 मुकदमें सुलझाएं हैं।
पुलिस की माने तो सेक्टर -43 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास से बुधवार को एक फार्चूनर गाडी का शीशा तोड़ कर एक लाख रुपए नगद चोरी कर एक शख्स फरार हो गया। इस घटना की शिकायत गाडी के मालिक ने सुशांत लोक थाने में की थी। इसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उस शख्स को डेल कंपनी के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी शख्स ने अपना नाम साहब अली निवासी जगदम्बा कालोनी ,आली बिहार ,साऊथ दिल्ली बताया। उसने यह भी बताया कि गुरुग्राम के अलग -अलग थाना क्षेत्रों में 4 वारदातों को अंजाम दे चूका हैं। पुलिस की माने तो पकड़े गए शातिर चोर से 4 मुकदमें सुलझाए गए हैं। इसके पास से चोरी के 4 मोबाइल फोन व एक लैपटॉप बरामद किए हैं।