अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल ने कहा है कि शुक्रवार को संसद में पेश किए गए केन्द्रीय अंतरिम बजट से देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों, 3 करोड़ से अधिक आयकर दाताओं और बड़ी संख्या में कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलने के साथ-साथ आम भारतीयों को कई प्रकार की राहत व सुविधाएं मिलेंगी। वित्त मंत्री पीयुष गोयल द्वारा संसद में पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि देश में पहली बार 12 करोड़ से अधिक किसानों को 6 हजार रूपया प्रतिवर्ष उनके खाते में जमा कराने की घोषणा की गई है। इससे छोटे किसानों को अच्छी खासी राहत मिलेगी। केन्द्र सरकार इस योजना का सालाना 75 हजार करोड़ रूपये खर्च करेगी।
विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि देश का आम मध्यम वर्गीय करदाता पिछले कई वर्षों से करों में राहत देने की मांग कर रहा था। शुक्रवार को पेश बजट में वित्त मंत्री ने पांच लाख रूपए तक की आय और विभिन्न योजनाओं में 1.5 लाख तक के निवेश को कर मुक्त रखने की घोषणा कर देश के तीन करोड़ से अधिक मध्यम वर्गीय आयकर दाताओं को कर में छूट देने की घोषणा की। आयकर में छूट की इस घोषणा से मध्यम वर्गीय लोगों को न केवल भारी राहत मिली है बल्कि देश में बचत एवं छोटे निवेश का माहौल बनेगा। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा है कि केन्द्रीय बजट में मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ रूपए के बजट की व्यवस्था की घोषणा की गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल रोजगार के अवसर बढेंगे बल्कि ग्रामीण विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए भी वित्त मंत्री ने कई राहत दी हैं इनमें सबसे प्रमुख ग्रेजुएटी की कर छूट सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने की घोषणा की गई है।
गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि कामधेनू आयोग के गठन की घोषणा और इसके लिए 750 करोड़ रूपए की व्यवस्था किए जाने से देश भर में गौवंश को संरक्षण व गौ पालन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब केन्द्रीय बजट में अगले दस वर्ष का वीजन रखकर वर्ष 2030 तक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी बदलाव की घोषणा की गई है। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हरियाणा के लिए यह खुशी की बात है कि 22वां आॅल इंडिया मेडिकल इंस्टिच्युट (एमस) हरियाणा में खोले जाने की घोषणा की गई है। विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि महिलाओ के लिए उज्जवला योजना की सौगात को जारी रखते हुए आगामी वित्त वर्ष में 2 करोड़ और गैस कनेक्शन देने की घोषणा की गई है। इसके साथ इस योजना के तहत देश में उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ हो जाएगी। इन्हीं के साथ मुद्रा योजना के तहत 15.56 करोड़ के ऋण जारी करने की भी घोषणा की गई है जिससे देश भर के बेरोजगारों को अपने रोजगार स्थापित करने और चालू उद्यमों को बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि इन प्रमुख घोषणाओं के अलावा केन्द्रीय बजट में आम आदमी को राहत देने व विकास की दर्जनों योजनाएं शामिल की गईं हैं जिससे देश के सभी लोगों को लाभ मिलेगा और पूरे देश में विकास के नए आयाम साबित होंगे।