अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि गुरुग्राम में एक और उप-मंडल (एसडीएम कार्यालय) बनाने और वजीराबाद सब तहसील का दर्जा बढाकर तहसील बना दिये जाने से लागों के प्रशासनिक कार्यों का और तेजी से निपटारा हो सकेगा जिससे लोगों के न केवल समय की बचत होगी बल्कि उन्हें निकट ही प्रशासनिक कार्यालय उपलब्ध होंगे। सरकारी प्रशासनिक कार्यालयों का दर्जा बढ़ाकार लागों को सुविधा देने पर विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है।
विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री प्रशासनिक कार्यों में तेजी और पारदर्शिता लाने और प्रदेश के निवासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लगातार फैसले ले रहे हैं। उन्होने कहा कि लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने, समय की बचत और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए 483 सेवाओं को पहले ही आॅन लाइन किया जा चुका है। सोमवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम के लोगों को विशेष तोहफा देते हुए वजीराबाद सब तहसील का दर्जा बढ़ा कर तहसील बनाने और न्यू गुरुग्राम के नाम से एक और एसडीएम (उप मंडल) कार्यालय की घोषणा की है। उन्होने कहा कि आम आदमी के सबसे ज्यादा प्रशासनिक कार्य इन्हीं दो कार्यालयों से संबंधित होते हैं। गुरुग्राम में एक और एसडीएम व तहसीलदार बैठने से प्रशासनिक कार्यों का निपटारा और तेजी से होगा।
विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम हरियाणा का अकेला जिला है जहाँ की जनसंख्या सबसे तेजी से बढ़ रही है। यहां पूरे देश के लोग आकर बस रहे हैं। उनकी आवश्यक्ताओं और अपेक्षाओं को समझते हुए लोगों की मांग से पहले ही मुख्यमंत्री ने एक और तहसील एवं एसडीएम कार्यालय की स्वीकृति देते हुए सोमवार को कैबिनेट बैठक में ही इसकी घोषणा कर दी। श्री उमेश अग्रवाल के अनुसार मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में रात्रि गश्त के लिए लगाए गए एसपीओ का स्तर बढ़ाने की भी स्वीकृति दी है इससे ये एसपीओ कानून व्यवस्था को और मुस्तैदी से प्रभावी बनाने को पे्ररित होंगे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री गुरुग्राम से संबंधित विकास कार्यों की प्राथमिकता से स्वीकृति देते रहे हैं।