अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि शहर में होने वाले विकास कार्यों में लोगों का सहयोग भी जरूरी है। बिना लोगों के सहयोग के किए जाने वाले निर्माण एवं विकास के कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखना मुश्किल होता है। यहां की ट्रंक मार्किट की सड़क के पुननिर्माण के कार्य का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि कई बार अधूरे सड़क निर्माण के दौरान ही लोग आना-जाना शुरु कर देते हैं जिससे सीमेंट कंक्रीट से बनने वाली सड़कें आरंभ में ही खराब होनी शुरु हो जाती है। इसका खामियाजा अंततः लोगों को ही भुगतना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि आस-पास के दुकानदारों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान रखने के साथ-साथ इस ओर भी प्रयास करने चाहिए कि सड़क निर्माण के दौरान लोग वहां से आना-जाना व वाहनों का निकालना न करें। क्षेत्र के निगम पार्षद सुभाष सिंगला ने बताया कि इस सड़क का निर्माण चार महीने पहले ही होना था लेकिन दुकानदारों के आग्रह पर इस लंबित कर दिया गया। दुकानदारों का अनुरोध था कि इस सड़क का निर्माण त्यौहारों के बाद किया जाना चाहिए। श्री सिंगला ने शहर में तेजी से विकास कार्य कराने पर विधायक उमेश अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि विकास के लिए जब भी उनसे संपर्क किया गया उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए वांछित कार्य तत्परता से कराए। ट्रंक मार्किट सड़क निर्माण कार्य देख रहे गुरुग्राम नगर निगम के उप-मंडल अभियंता संजय बंसल के अनुसार 260 मीटर लंबी व 6 मीटर चैड़ी सीमेंट कंक्रीट की इस सड़क पर 28.70 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले डेढ़ महीने में सड़क निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर टंªक मार्किट के दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।