
गुरुग्राम : अपराध शाखा ,फरुखनगर ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर, उन के कब्जे से 1 किलो 858 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया हैं नशीला पदार्थ का नाम मेथाडोन पाउडर हैं जिस की कीमत बाजार में तक़रीबन 25 लाख रूपए हैं। पकडे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पटौदी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने सीपी कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए।
डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध शाखा, फरुख नगर के प्रभारी इंद्रवीर को सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ निवासी सुधीर व विकास भारी संख्या में नशीला पदार्थ लेकर डाडावास ,बस अड्डे के समीप दीपक नामक शख्स को बेचने के लिए आने वाले हैं। इसके बाद प्रभारी इंद्रवीर ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की और उसे पकडे के लिए मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर भेज दिया। उनका कहना हैं कि वहां पर उनकी टीम वक़्त रहते हुए पहुंच गई और टीम ने अपना जाल बिछा दिया। इसके थोड़ी देर के बाद उस स्थान पर दो लड़के आए और नशीला पदार्थ से भरे बैग को सौप रहे थे पर वहां पर पहले से जाल बिछाए उनकी टीम ने तीनों लड़कों को दबोच लिया।
पकडे गए तीनों लड़कों से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुधीर निवासी थाना कोसली ,जिला रेवाड़ी , उम्र 36 साल, दसवीं पास , विकास निवासी गांव जावा ,जिला चरखी दादरी ,उम्र 35 साल ,बीए पास व दीपक निवासी गांव रिवासा ,जिला महेंद्रगढ़ ,उम्र 21 साल,12 वी पास बताया। उनका कहना हैं कि विकास व सुधीर मेथाडोन पाउडर जोकि नशीला पदार्थ हैं को लेकर डाडावास बस अड्डे के पास दीपक को सप्लाई देने के लिए आए थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस मेथाडोन पाउडर की कीमत मार्किट में तक़रीबन 25 लाख रूपए हैं। उनका यह भी कहना हैं कि मेथाडोन पाउडर दो किस्म के होते हैं इनमें एक होता हैं जोकि नशे को खत्म करने के दवाई बनाने के काम आता हैं. दूसरा नशे करने के लिए होता हैं जो मेथाडोन पाउडर पुलिस ने उपरोक्त तीनों आरोपियों के कब्जे से बरामद किया हैं वह नशे वाला मेथाडोन पाउडर हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े तीनों तस्करों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए हैं।