अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :क्राइम ब्रांच,पालम बिहार ने लूट ,हथियारों के बल लूटने, हत्या की कोशिश ,वाहन चोरी करने व फिरौती मांगने के बांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार किए हैं, पकडे गए दोनों बदमाशों ने कुल10 वारदातों को करना कबूल किए हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने दो देशी कट्टे,12 जिंदा कारतूस व उत्तरप्रदेश से लूटी गई एक ब्रेजा कार बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो दोनों बदमाशों के खिलाफ पालम बिहार थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हैं।
प्रभारी मनोज कुमार की माने तो उनकी टीम ने आज चौमा गांव,राम मंदिर चौक,गुरुग्राम से दो बदमाशों को गिरफ्तार किए हैं जिनके नाम रविंद्र उर्फ़ रब्बू व उमेश उर्फ़ काले निवासी गांव दीघोट ,थाना सदर पलवल हैं, दोनों शातिर किस्म के बदमाश हैं, इन दोनों को उनकी टीम ने उस समय धर दबोचा जब वह लोग किसी वारदात को अंजाम देने के फ़िराक में हैं। उनका कहना हैं कि गहनता से की गई पूछताछ में उपरोक्त बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह लोग पलवल,फरीदाबाद,गुरुग्राम व उत्तरप्रदेश में लूट, हथियारों के बल पर लूटने, हत्या कीकोशिश ,वाहनों की चोरी करने व फिरौती मांगने जैसे 10 वारदातों को करना कबूल किए हैं। इनके कब्जे से दो देशी कब्जे ,12 जिंदा कारतूस व उत्तरप्रदेश से लूटी हुई एक ब्रेजा कार बरामद किए हैं। उनका कहना हैं कि दोनों ही बदमाश नौवीं फेल हैं और उम्र 19 साल हैं जोकि एक सामान हैं।