अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :अपराध शाखा ,सेक्टर -31 ने आज विजय बत्रा उर्फ़ तांत्रिक हत्या काण्ड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पकडे गए आरोपी को आज अदालत में पेश किया जहां से उसे अगले 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। आरोपी के खिलाफ थाना बादशाह पुर में विभन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। यह खुलासा क्राइम ब्रांच के एसीपी शमशेर सिंह ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया।
एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 22 फ़रवरी को रात के 11 बजे पाशर्वनाथ ग्रीन विला के समीप विजय उर्फ़ बत्रा निवासी मकान नंबर -जी -201 ,पार्क न्यू सिटी ,सोहना को अज्ञात हमलाबरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस प्रकरण में बादशाह पुर थाने में मुकदमा दर्ज हैं। उनका कहना हैं कि इस केस की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच की जिम्मेदारी अपराध शाखा ,सेक्टर -31 के इंचार्ज नवीन कुमार को सौपी गई थी।
इस केस की जांच के लिए उन्होनें एक विशेष टीम गठित की और जब उनकी टीम ने केस की जांच की शुरुआत की.उस दौरान मालूम चला कि खांडसा मंडी,अंडर पास के समीप एक शख्स जो कि इस मामले में लिप्त हैं जिस का नाम सुजीत उर्फ़ बुलट निवासी लाल पुर ,शिवराम ,थाना बहेड़ी , दरभंगा ,बिहार हाल गली न. 9 मस्जिद वाली गली , देवीलाल कालोनी ,गुरुग्राम मौजूद हैं को तुरंत हिरासत में ले लिया जब उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी सुजीत ने पुलिस को बताया कि विजय बत्रा हत्या कांड में उसने सिर्फ रेकी की थी उससे ज्यादा उसकी इस केस में कोई भूमिका नहीं हैं। आज पुलिस ने आरोपी सुजीत को अदालत में पेश किया जहां उसे अगले पांच दिनों के रिमांड पर लिया गया हैं।