अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : अपराध शाखा ,सेक्टर -39 ने हत्या की कोशिश करने, लूट ,डकैती, लड़ाई झगड़े के दर्जनों मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं जबकि इससे पहले इसके एक साथी को गिरफ्तार किया जा चूका हैं। पकड़ा गया आरोपी दिवाली के अवसर पर 2017 में जेल से पैरोल पर छूट कर आया था व इस आरोपी पर सदर गुरुग्राम थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 307,34 व 25 -54 -59 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हैं।
एसीपी क्राइम शमशेर सिंह का कहना हैं कि अपराध शाखा ,सेक्टर -39 की टीम ने 28 फ़रवरी को सदर गुरुग्राम में दर्ज एक मुकदमे में आरोपी लवली उर्फ़ विजयपाल निवासी राजीव कालोनी , नाहर पुर ,स्पा , गुरुग्राम को गिरफ्तार किया हैं। यह आरोपी अपने एक साथी के साथ मिल कर 27 फ़रवरी को दीपक उर्फ़ मंजेश निवासी राजीव कालोनी ,नाहरपुर ,स्पा ,गुरुग्राम को लेनदेन को लेकर गोली मार दी थी। उनका कहना हैं कि इसके साथी भवानी उर्फ़ भावनु को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी विजयपाल उर्फ़ लवली ने बताया कि उस पर लूट ,डकैती,लड़ाई -झगडे व हत्या की कोशिश करने के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था। वह वर्ष 2017 में जेल से पैरोल पर छूट कर बाहर आया था।