गुरुग्राम : एसटीएफ (स्पेशल टास्क फाॅर्स ) ने तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर ,उनके कब्जे से 5 किलों 100 ग्राम अफीम बरामद की हैं। एसटीएफ स्टाफ अनिल की शिकायत पर पकडे गए तीनों तस्करों के खिलाफ उद्योग विहार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आज अदालत में पेश किया गया जहां तीनों तस्करों को पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। इस दौरान पकड़े गए तस्करों से गहनता से पूछताछ करेगी।
एसटीएफ स्टाफ अनिल ने दर्ज मुकदमे में कहा हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन लड़कें बक्सर ,बिहार से भारी मात्रा में अफीम गुरुग्राम में लाते हैं और यहां पर किसी और को सप्लाई देने का कार्य करते हैं। उनका कहना हैं कि इस सूचना के बाद वह अपनी टीम तैयार की और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गए और तीनों तस्करों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। उनका कहना हैं कि मुखबिर द्वारा बताए गए समयनुसार तीनों लड़के डूंडाहेड़ा बॉर्डर के समीप जैसे ही पहुंचे तो पहले से जाल बिछाए बैठे उनकी टीम ने तीनों लड़कों को दबोच लिया। उनका कहना हैं कि जब तीनों लड़कों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 5 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद की गई । पूछताछ में तीनों लड़कों ने अपना नाम दीपक साहनी निवासी लक्ष्मीपुर ,सरौजा , बिहार , रणजीत राम निवासी गांव टघेरा ,बेगूसराय ,बिहार व रविंद्र नाथ निवासी गांव दौलतपुर ,धोसी ,मऊ ,उत्तरप्रदेश बताया। पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि वह लोग बक्सर ,बिहार से अफीम लेकर आते हैं और गुरुग्राम में सप्लाई देने का कार्य करते हैं।बरामद की गई अफीम की कीमत लाखों में बताई गई हैं।