अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : अपराध शाखा ,बिलासपुर ने आज सुरक्षा कर्मियों को कंपनी में बंधक बना कर लूट ,डकैती व चोरी जैसे वारदातों को अंजाम देने वाले सक्रिय गिरोह के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए सभी डकैतों के पास से कार के 764 बैटरियां , 4 इन्वर्टर , दो कंप्यूटर सेट , 1 प्रिंटर ,1 महेंद्रा पिकअप गाडी बरामद किए हैं। इन डकैतों से पुलिस ने 11 वारदातों को सुलझा लेने का दावा किया हैं जो कि गुरुग्राम के अलग -अलग थानों में दर्ज हैं।
इंचार्ज अजय कुमार बताते हैं कि उनकी टीम ने बीते 24 मार्च को कंपनियों में सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना कर लूट, डकैती,चोरी के 9 आरोपी प्रेम निवासी रामनगर ,थाना नवाबगंज ,जिला फरुखाबाद ,उत्तरप्रदेश, कुलदीप यादव निवासी गांव बाबू खेड़ा ,थाना ओरास ,जिला उन्नाव ,उत्तरप्रदेश हाल हयातपुर ,गुरुग्राम, अत्तर हुसैन उर्फ़ छोटे निवासी गांव मुड़िया चेतराम,थाना भौजीपुरा ,जिला बरेली ,उत्तरप्रदेश , इरफ़ान उर्फ़ गुड्डू निवासी पिपरिया ,थाना भौजीपुरा, जिला बरेली ,उत्तरप्रदेश, इरशाद निवासी गांव राघवपुरा ,थाना सीबी गंज, जिला बरेली ,उत्तरप्रदेश , अफसर निवासी गांव चौपरा ,थाना भोजीपुरा , जिला बरेली ,उत्तरप्रदेश, संदीप निवासी बाबू खेड़ा ,थाना अवरास ,जिला उन्नाव, उत्तरप्रदेश , एजाज निवासी गांव पिपरिया ,थाना भौजीबाड़ा ,जिला बरेली ,उत्तरप्रदेश व प्रेम कुमार निवासी गांव शादी पुर ,थाना गरीफ नगर ,जिला बंदायू ,उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किए हैं।
उनका कहना हैं कि उपरोक्त डकैतों ने बीते 21 मार्च को एक कंपनी में सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना कर 800 बैटरी लूट कर ले गए थे जिसकी कीमत बाजार में लाखों रूपए हैं। इस गिरोह के सदस्यों को एक सूचना के आधार पर गांव हयातपुर ,गुरुग्राम से गिरफ्तार किए थे। उस दौरान उनके कब्जे से 400 बैट्री बरामद किए गए थे। इसके बाद उनकी टीम ने 24 मार्च को गिरफ्तार कर, जिला अदालत में पेश किए गए थे सभी आरोपियों को ,वहां से 3 दिनों के पुलिस रिमांड लेने के बाद, लुटे गए बाकि के सामानों को बरामद किए हैं। आज रिमांड ख़त्म होने के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने सभी को जेल भेज दिया।