अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : पीसी जेवलर्स की शोरूम में छत का लेंटर काट कर करोड़ों रूपए के जेवरात चोरी करने के मामले में क्राइम यूनिट 17 व 31 के संयुक्त टीम ने तीन चोरों को बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार किए हैं,पकड़े गए तीनों चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए जेवरातों को भी बरामद की हैं। पुलिस की माने तो वहां के कोर्ट में पेश करके तीनों आरोपियों को आज ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर गुरुग्राम पहुंचेगें। गिरफ्तार तीनों चोरों के खिलाफ गुरुग्राम के थाना सेक्टर -10 में केस दर्ज हैं।
पुलिस की माने तो 9 -10 दिसंबर की रात को ओल्ड दिल्ली रोड पर स्थित पी. सी. जेवलर्स के शोरूम का छत के लेंटर तोड़ कर, उसके अंदर से करोड़ों रूपए की कीमत के जेवरात को चोरों ने चोरी कर ली थी। इसके बाद चोरी करने वाले चोरों के खिलाफ सेक्टर -14 थाने में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए यह केस क्राइम यूनिट सेक्टर -17 -क्राइम यूनिट 31 को इसके आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी सौप दी गई थी। इस केस की क्राइम यूनिट के दोनों टीमों ने जांच शुरू की तो उसका सुई सफिबुल इस्लाम उम्र 31 साल, जफ़र हुसैन उम्र 26 साल व सुल्तान ममताज उम्र 26 साल तक पहुंच गई। इन सभी को क्राइम यूनिट -17 के इंचार्ज नरेंद्र चौहान व क्राइम सेक्टर -31 ने बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी की इस वारदात में उसके साथ कुल छह लोग शामिल थे , इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के गहने भी बरामद की हैं। पुलिस की माने तो बांग्लादेश कोर्ट में तीनों आरोपियों को पेश कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर ले लिए हैं अब वह लोग पकड़े गए चोरों को लेकर गुरुग्राम के लिए चल दिए हैं।