अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : आज मानेसर गांव के पुजारी वाली गली के एक कमरे में दो लोगों की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मानेसर थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। पुलिस ने मौके से दो देशी कट्टे व कारतूस के खाली खोल बरामद किए हैं जांच के दौरान पुलिस को मालूम हुआ की दोनों ही मृतक बदमाश किस्म के लोग थे और दोनों मृतक विकास व सुभाष के खिलाफ नारनौल के सदर थाने में हत्या, अपहरण,जान से मारने की धमकी व अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं और इस मुकदमे यह दोनों लम्बें वक़्त से फरार चल रहे थे।
एसएचओ दिनेश कुमार का कहना हैं कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि मानेसर गांव के पुजारी वाली गली के एक कमरे के फर्श पर दो शख्स की लाशें पड़ी हैं। इसके बाद वह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो शख्स मृत पड़ा हैं और उसके आसपास में दो देशी कट्टे व कारतूस के खाली खोल पड़े हैं,इससे प्रतीत होता हैं कि इन दोनों की किसी शख्स ने गोली मार कर हत्या की हैं,जांच के दौरान यह मालूम हुआ कि यह मकान भूदेव शर्मा का हैं और उसने इस कमरे को विक्रांत निवासी नारनौल को किराए पर दिया हुआ था। उनका कहना हैं कि विक्रांत इस वक़्त नौकरी की तलाश में कही बाहर गया हुआ था और यह लोग लगभग 20 दिन पूर्व उसके एक दोस्त के माध्यम से इस कमरे में विकास व सुभाष रहने के लिए आए थे।
इसके बाद उन्होनें विकास व सुभाष के शवों को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। मौके से पुलिस ने दो देशी कट्टे व कारतूस के खाली तथा बीयर के बोतल आदि सामानों को बरामद किए हैं। उनका कहना हैं कि उन्होनें विक्रांत के ब्यान पर मानेसर थाने में मुकदमा नंबर -332 ,भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 व 25 -54 -59 आर्म एक्ट के तहत दर्ज किया हैं। जांच का दायरा बढ़ाने के बाद उन्हें पता चला कि मृतक विकास निवासी मंगल नगर कालोनी ,बास रोड,धारूहेड़ा ,रेवाड़ी व सुभाष उर्फ़ बच्ची निवासी गांव नारेडी ,थाना नांगल चौधरी ,जिला महेंद्रगढ़ हैं। उनका कहना हैं कि यह दोनों ही बदमाश थे, इन दोनों के खिलाफ नारनौल के सदर थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 , 323 ,341 ,365 ,34 ,506 ,25 -54 -59 आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज हैं यह केस दोनों मृतकों के ऊपर अक्टूबर महीने में इसी वर्ष दर्ज की गई थी। इसके बाद से यह लोग फरार चल रहे थे जब मिले तो मृत मिले ।