अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य देव यादव नखरौला ने बताया की मासूम बच्चियों को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनवाने जिसमें 6 महीने के अंदर – अन्दर अपराधियों को फांसी,आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान हो, के लिये दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल को लंबा संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि करीब 11 दिन तक लगातार राजघाट दिल्ली पर आमरण अनशन के दबाव के बाद ही भाजपा सरकार ने अध्यादेश लाकर 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने वालों को फांसी देने का प्रावधान बनाया गया।
भाजपा शासित प्रदेशो में भी महिला आयोग बने हुए है पर उन्होंने बलात्कार के खिलाफ कड़े कानून बनाने के लिए कोई भी सिफारिश नहीं की। जिला अध्यक्ष सूर्य देव यादव ने कहा कि सरकार ने कानून को लागू करने में बहुत देरी की है और यदि यह कानून पहले लागू कर दिया जाता तो कई मासूस बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी की घटनाओं को टाला जा सकता था। निर्भया के बाद ही यह कदम उठा लेना चाहिए था। सूर्य देव ने आगे कहा कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल द्वारा कानून बनाने की मांग को लेकर दिए गए धरने में आम आदमी पार्टी गुरूग्राम का भी पूरी तरह सहयोग रहा है और उनके धरने के समर्थन में गुरूग्राम में कैंडल मार्च द्वारा, महामहिम राष्ट्रपति के नाम लोगों से लैटर साईन करा कर व फेसबुक लाईव द्वारा भी लोगो को जागरूक किया है। सूर्य देव यादव ने आगे कहा कि स्वाति द्वारा किए गए संघर्ष को समाज कभी भूला नहीं पाऐगा और इस नेक कार्य के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेगें। साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा ने बच्चियों के साथ हो रहे इस अन्याय को कभी गंभीरता से नहीं लिया, ये ही कारण था कि लगातार कानून बनाने की मांग को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर लंबे समय से नजरअंदाज करते रहे हैं, लेकिन स्वाति का संघर्ष रंग लाया और बच्चियों की सुरक्षा के लिए कानून और कड़ा बनाया गया।