Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी हरियाणा

हरियाणा: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए 19  नवंबर -2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: देशभर के सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए 19 नवंबर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हरियाणा में स्थित दो सैनिक स्कूलों नामत: सैनिक स्कूल कुंजपुरा (करनाल) तथा सैनिक स्कूल रेवाड़ी में दाखिला लेने के इच्छुक लडक़े व लड़कियां ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

यह पहला मौका है कि सैनिक स्कूल में छठी कक्षा से बेटियों को भी पढऩे का मौका दिया जा रहा है। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अगले वर्ष 10
जनवरी 2021 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छठी तथा नौवीं कक्षा के लिए दाखिले होंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 के बीच होना चाहिए। इसी प्रकार,  9वीं कक्षा में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2006 से 31 मार्च, 2008 के बीच होना चाहिए।

Related posts

सीएम मनोहर लाल ने किराया दे कर की ई रिक्शा की सवारी

Ajit Sinha

हरियाणा के पॉलिटेक्निक संस्थानों में अब जापानी भाषा को भी सिखाया जाएगा,  एक समझौता जापान फाऊडेंशन के साथ किया।

Ajit Sinha

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने पलवल में दो थानों का निरिक्षण और सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।   

Ajit Sinha
error: Content is protected !!