अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
रोहतक:आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता शनिवार को रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिले। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची को स्कूल जाते समय अगवा कर एक होटल में ले जाया गया। घटना के बाद बच्ची को होटल मालिकों ने सड़क पर फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बच्ची के परिजनों के अनुसार, आईओ ने बच्ची को कार मालिक और होटल मालिक का नाम न लेने के लिए थप्पड़ भी मारे, जोकि बहुत ही गंभीर आरोप हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सिविल अस्पताल में बच्ची का इलाज नहीं किया गया तो बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा परिजनों ने बताया कि होटल बिना लाइसेंस के चल रहा है और परिजनों ने मुख्यमंत्री खट्टर से मांग कि अगर खट्टर सरकार का बुलडोजर मेवात में चल सकता है तो होटल पर क्यों नहीं चल सकता?उन्होंने कहा कि बच्ची के परिजनों के अनुसार, एसएचओ भी किसी स्थानीय नेता का दबाव होने की बात बोल रहे हैं। वहीं होटल मालिक को भी अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने दिन के समय बच्चियां का सड़कों से अपहरण कर लिया जाता है और वारदात को अंजाम दे दिया जाता है। अपराधियों को पुलिस प्रशासन और कानून का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाना चाहिए, वहीं बच्ची को सुरक्षा भी मुहैया करवानी चाहिए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments