Athrav – Online News Portal
गुडगाँव हरियाणा

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हिपा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वर्ष 2023 बैच के एचसीएस अधिकारियों का किया मार्गदर्शन


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मंगलवार की शाम को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान(हिपा) में वर्ष 2023 बैच के एचसीएस अधिकारियों, सैनिक व अर्ध सैनिक बल के वेलफेयर अधिकारियों व इंडियन टेलीकम्युनिकेशन सर्विसेस के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक  अधिकारी की आम जन के मध्य छवि उनके उत्कृष्ट कार्यों से बनती है। सिविल सेवा में अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है। आम आदमी की आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं, आपका दायित्व है कि आप अपनी जिम्मेदारी को समझें और सेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिए  अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कार्य करना चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि आपकी सुगमता ही आमजन खुशहाली का मुख्य कारक है। ऐसे में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को दी जा रही शासकीय योजनाओं का लाभ लोग आसानी से प्राप्त कर सकें, इसके लिए आपको सदैव प्रयत्नशील रहना होगा।
 
कौशल ने कहा कि देश व प्रदेश में बहुत तेजी से बदलाव हो रहे हैं। कार्य संस्कृति में बदलाव आया है। इस बदलते हुए परिवेश के अनुसार स्वयं को ढालना होगा, अन्यथा परिवर्तन के दौर में हम पीछे छूट जायेंगे। आज लोग कम्यूनिकेशन और टेक्नोलॉजी को लेकर अत्यधिक जागरूक हैं। ऐसे में स्वयं को नवीनतम तकनीक एवं जानकारी से हमेशा अपडेट रखें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का हल जल्द से जल्द हो इसके लिए आपको सदैव आमजन के साथ जुड़ाव रखना होगा। मुख्य सचिव ने कहा कि बेहतर अधिकारी वही है जो जनता के बीच जाकर संवाद स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि परिवार और सर्विस के मध्य बेहतर तालमेल बनाने की आवश्यकता है, जिससे हम समस्याओं का हल आसानी से निकाल सकें। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे जीवन मे सीखने की ललक कभी ना छोड़े क्योंकि सीखने की प्रक्रिया आपको हमेशा धरातल की सच्चाई से अवगत कराती रहेगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिपा की महानिदेशक चंद्रलेखा मुखर्जी ने बताया कि हरियाणा सिविल सेवा के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इन एचसीएस अधिकारियों के बैच में 7 डॉक्टर हैं, 8 अधिकारी कला पृष्ठभूमि से हैं और 32 अधिकारी विज्ञान पृष्ठभूमि से हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय दूरसंचार सेवा के 12, भारतीय रेडियो नियामक सेवा के 2 व अर्ध सैनिक विभाग के 12 कल्याण अधिकारी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन’ के दृष्टिकोण से अवगत कराते हुए गुड गवर्नेंस, ई-ऑफिस, आरटीआई, रिकॉर्ड प्रबंधन, शिकायत निवारण प्रणाली और ग्रामीण और शहरी विकास सहित जिला प्रशासन का प्रशासनिक ढांचा और कामकाज जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया है। महानिदेशक ने बताया कि हिपा द्वारा प्रत्येक वर्ष करीब 500 पाठ्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमे औसतन 15000 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।कार्यक्रम में हिपा की एडिशनल डायरेक्टर आशिमा सांगवान, अस्सिटेंट डायरेक्टर रेखा दहिया, जॉइंट डायरेक्टर जितेंद्र व मोहिंदर कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related posts

रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा: 10 अगस्त दोपहर 12 बजे से हरियाणा रोड वेज में कर सकेंगी फ्री यात्रा- मूलचन्द शर्मा

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराध में इस्तेमाल नंबरों को ब्लॉक करने में देशभर में प्राप्त किया पहला स्थान

Ajit Sinha

 हरियाणा सरकार ने दो डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x