Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा: सीआईए -3 ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, 3 अरेस्ट, 48 लाख कैश बरामद, कमाया 5 करोड़

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पानीपत: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में गिरोह के मुख्य सरगना मोहम्मद सहवार व उसके तीन साथियों से पुलिस रिमांड के दौरान 48 लाख रूपए , नकली रेपर व डिब्बे बरामद किए हैं। आरोपित मोहम्मद शहवार, शाह आलम व मोहम्मद अरसद को पंजाब की रोपड़ जेल से बीते दिनों सीआईए-थ्री पानीपत पुलिस की टीम प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी । वही इनके साथी अखलद उर्फ अली को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लाई थी ।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने लधु सचिवालय के तीसरी मंजिल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार मे प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सजगता व सर्तकता से कार्रवाई करते हुए सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने अपनी टीम के साथ मई माह में सैक्टर-13/17 कट से गौरव जैन निवासी सैक्टर-13/17 पानीपत को नकली रेमडेसिविर इन्जेक्शन की कालाबजारी करते 4 इंजेक्शनों सहित अरेस्ट किया था । आरोपित गौरव जैन के खिलाफ थाना सेक्टर- 13/17 मे ड्रग व कास्मेटिक एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की तो गौरव ने बताया था कि वह उक्त इंजेक्शनों को बीएएमएस डॉक्टर योगेश से लेकर आया था। उसको एक इंजेक्शन पर 2 हजार रूपये कमीशन मिलना था । डॉक्टर योगेश बरसत रोड़ पर एक गौशाला में डिस्पेंसरी पर नोकरी करता है । सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने दबिश देते हुए आरोपित डॉक्टर योगेश को गिरफ्तार कर पुछताछ की तो उसने उक्त इंजेक्शनो को दिलबाग निवासी सैक्टर-6 ,पानीपत से खरीद कर लाने बारे बताया था । दिलबाग खन्ना रोड़ पर दवाईयों का होल-सेल का स्टोर चलाता है । आरोपित दिलबाग को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया की वह प्रदीप से उक्त इंजेक्शन खरीद कर लाया था । वही आरोपित प्रदीप को पहले ही जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ था । प्रदीप सनोली रोड़ स्थित हैदराबादी हस्पताल में दवाईयो का मेडिकल स्टोर चलाता था । आरोपित प्रदीप से गहनता से पुछताछ की गई तो उसने बताया था की मोहम्मद सहवार निवासी खुडडा, जिला मुज्जफर नगर यूपी उसको रेमडेसिविर इंजेक्शनो की सप्लाई देता था ।
उनका कहना हैं कि सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने आरोपित मोहम्मद शहवार को पंजाब की रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर न्यायालय मे पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया । पुलिस रिमांड के दौरान मोहम्मद शहवार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान उसने रेमडिसिवर इंजैक्शनों का विजनेस करके मोटा मुनाफा कमाने की सोची और अपनी रजिस्टर्ड फर्म Nautvins Pharmacuticalas से हिटरो कंपनी हैदराबाद को मेल द्वारा 2 हजार रूपये रेट पर 30 हजार असली रेमडेसिविर इंजेक्शनों का आर्डर किया । हिटरों कंपनी हैदराबाद ने उसके आर्डर को कैसिल कर दिया । मोहम्मद शहरवार ने रेमडेसिविर इंजैक्शनों की शॉर्टेज को देखते हुए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन तैयार करने की योजना बनाई और इसी प्रकार की शीशी की साईज में मिलने वाले एंटीबाइटीक इंजैक्शन Piperacillion with Tazobact के 30 हजार इंजैक्शनों का आर्डर अपनी रजिस्टर्ड फर्म Nautvins Pharmacuticalas से Sunvet Pharma. Pvt. Ltd काला आम्ब को आर्डर किए । वही साथ ही नेट के माध्यम से रेमडीसिविर इंजैक्शन का रेपर व डिब्बी के प्रिट डाऊनलोड कर अपनी रजि. फर्म की मेल से प्रिंटीग प्रैस मे भेंजकर तैयार करवाए । मोहम्मद शहवार को Sunvet Pharma. Pvt. Ltd कंपनी से 12 हजार एंटीबाइटीक इंजैक्शन Piperacillion with Tazobact मिल गए । उसने इंजैक्शनो को घर लाकर शाम के समय बड़े टब मे डाल दिया । अगले दिन बुआ के लड़के शाह आलम व शहनजर के साथ मिलकर इंजैक्शन Piperacillion with Tazobact का लेबल उतार कर उसकी जगह प्रिट करवाए गए रेमडेसिविर का लेबल चिपका कर रेमडेसिविर के डिब्बे मे पैक कर दिए । मोहम्मद सहवार, शाह आलम व शहनजर ने मिलकर 12 हजार नकली रेमडेसिविर इंजैक्शन तैयार कर इनमे से करीब 10 हजार इंजेक्शनों को हरियाणा, पंजाब, उतराखंड व हिमाचल मे विभिन्न स्थानो पर दवाईयों के होल विक्रेताओं को 5 हजार रूपये प्रति इंजैक्शन के हिसाब से बेचे । आरोपितों ने नकली इंजैक्शनों को बेचकर करीब 5 करोड़ रूपये कमाए । पैसो को देखकर शाह आलम के मन में लालच आ गया । उसने अपने दोस्त मोहम्मद अरशद निवासी साहरन पुर व मोहम्मद अरशद का भाई अखलद उर्फ अली के साथ मिलकर शहनजर को सहारनपुर पुलिस द्वारा पकड़े जाने की बात मोहम्मद शहवार को बताई और कहा कि सारे पैसे लेकर आ जाओ क्यूंकि शहनजर को नकली इंजैक्शनो के साथ पुलिस ने पकड़ लिया है । इस बात से डरते हुए मोहम्मद शहवार ने सारे पैसे शाह आलम , मोहम्मद अरसद व अखलद उर्फ अली को दे दिए और बचे नकली 2 हजार इंजैक्शनो को भाखड़ा नहर मे फैक दिया । उनका कहना हैं कि सीआईए-थ्री पानीपत टीम ने आरोपितों को अरेस्ट करने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी वही आरोपित मोहम्मद शहवार पर 25 हजार रूपये इंनाम जिला पुलिस की तरफ से रखा गया था । परंतु उससे पहले ही तीनों आरोपित मोहम्मद शहवार ,शाह आलम व मोहम्मद अरसद को पंजाब की रोपड़ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था । सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने बीते दिनो तीनो आरोपितों को पंजाब की रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस रिमांड के दौरान इनके साथी अखलद उर्फ अली को सहारनपुर से अरेस्ट करने के साथ चारों आरोपितों से 48 लाख रूपये की नगदी रेमडेसिविर इंजैक्शन के नकली रेपर व डिब्बे बरामद कर आरोपितों को आज न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज गया । उन्होनें बताया कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले मे सीआईए-थ्री पुलिस टीम द्वारा कुल 8 आरोपितों को गिरफतार किया जा चुका है । बाकी बचे आरोपितों को भी जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा ।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा।

Ajit Sinha

अशोक उर्फ़ ठंडा पानी की अपहरण के बाद हत्या करने के सनसनीखेज मामले में 4 आरोपित पकड़े गए।

Ajit Sinha

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय नेताओं ने गुरुग्राम के 11 मंडलों में किया प्रवास: कर्ण देव कांबोज।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x