अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पानीपत:सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी की वारदात को नाकाम करते हुए आज 3 महिलाओं सहित 8 लोगों को अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपितों के कब्जे 106 किलो गांजा (मादक पदार्थ) बरामद किया गया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम कान्ता पत्नी काला, प्रेमो पत्नी मलुक निवासी राक्सेड़ा पानीपत, राजकौर पत्नी अमरजीत निवासी झगौला दिल्ली, मलकीत उर्फ बिल्लु, निवासी बसाड़ा, गुरमीत निवासी गढी नवाब, गुरमेज,गुरुदास निवासी राक्सेड़ा पानीपत व निशान निवासी नलीपार करनाल हैं।
सीआईए-थ्री इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि गत शनिवार को सीआए-थ्री पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान चौटाला रोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म की तीन महिलाएं व पांच युवक बैग लिए सिवाह निर्माणाधीन बस अड्डा के पास खड़े है। बैगों मे गांजा (मादक पदार्थ) होने की संभावना है। पुलिस टीम ने महिला सिपाही ज्योति व प्रीति को टीम में शामिल कर तुरंत मौके पर दंबिश दे आरोपित तीनों महिलाओं व पांच लड़कों को बैगों सहित पकड़ कर नाम पता पुछा तो उन्होने अपनी पहचान कान्ता पत्नी काला व प्रेमो पत्नी मलुक निवासी राक्सेड़ा पानीपत, राजकौर पत्नी अमरजीत निवासी झगौला दिल्ली, मलकीत उर्फ बिल्लु पुत्र गुरमेज निवासी बसाड़ा, गुरमेज पुत्र मलुक, गुरुदास पुत्र नानक निवासी राक्सेड़ा, गुरमीत पुत्र चरण सिंह निवासी गढी नवाब, पानीपत व निशान पुत्र बलविन्द्र निवासी नलीपार करनाल के रुप मे बताई। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर पुलिस टीम ने नियमानुसार आरोपितों के बैंगो की तलाशी ली तो बैगों से गांजा (मादक पदार्थ) बरामद हुआ।
कान्ता के बैग से टेप से लिपटे हुए गांजे के 2/2 किलो के 6 पैकेट, प्रमो के बैग से 12 किलो, राज कौर के बैग 12 किलो, गुरमेज के बैग से 2/2 किलो के 7 पैकेट, निशान के बैग से 14 किलो, गुरदास के बैग से 14 किलो, गुरमीत के बैग से 14 किलो व मलकीत उर्फ बिल्लु के बैग से 14 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 106 किलो ग्राम पाया गया। बरामद गांजा (मादक पदार्थ) को पुलिस कब्जा मे लेकर गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ थाना औधोगिक सेक्टर-29 मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मकुदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा छानबीन करने पर आरोपित कांता का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया। कांता के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थ तस्करी की वारदात के संबंध में जिला के थाना समालखा मे दो मुकदमें दर्ज है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments