अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पानीपत: सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने सनौली में नकली खाद बनाने वाली कम्पनी का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी संख्या में नकली खाद से भरे 600 कट्टे बिना मार्का,38 कट्टे उतम डीएपी, 40 कट्टे यूरिया, 544 कट्टे कैल्शियम सल्फेट,12 कट्टे पशुओ की चूरी व 10 कट्टे खल, एक पैकिंग मशीन व 2 वजन करने के काटे, 350 खाली कट्टे बगैर मार्का,1004 खाली कट्टे कैल्शियम सल्फेट मार्का लगे, 29 खाली कट्टे जिंक प्लस मार्का लगे,3 खाली कट्टे मार्का इफको डीएपी बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो आरोपितों के खिलाफ थाना सनोली में फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर एक्ट 1985 व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई हैं।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि शुक्रवार को सीआईए-थ्री की एक टीम गश्त के दौरान जलालपुर मोड़ पर मौजूद थी तो उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की सनोली यमुना पुल के नजदीक रामड़ा गांव रोड़ पर बने भगवती ट्रेडिंग कंपनी फर्म मे बड़े पैमाने पर नकली खाद बनाने का अवैध धंधा चल रहा है। इसके बाद उन्होंने इस सूचना को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में लाकर आरोपितों की धरपकड़ के लिए जिला में कृषि विभाग के उप-निदेशक को सूचना दे उनकी टीम को साथ में लेकर मौके पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए भगवती ट्रेडिंग कंपनी फर्म से भारी संख्या मे नकली खाद से भरे 600 कट्टे बिना मार्का, 38 कट्टे उतम डीएपी, 40 कट्टे यूरिया, 544 कट्टे कैल्शियम सल्फेट, 12 कट्टे पशुओ की चूरी व 10 कट्टे खल, एक पैकिंग मशीन व 2 वजन करने के काटे, 350 खाली कट्टे बगैर मार्का, 1004 खाली कट्टे कैल्शियम सल्फेट मार्का लगे, 29 खाली कट्टे जिंक प्लस मार्का लगे, 3 खाली कट्टे मार्का इफको डीएपी के बरामद किए हैं। उनका कहना हैं कि प्रारंभिक जांच मे सामने आया है कि आरोपित बाहर से नकली माल़ 250 रूपये में लाकर अपने गोदाम में नकली माल तैयार करके बाजार में 1500 रूपए प्रति कट्टा असली खाद के रूप में बेच रहा था। अब पुलिस ने गोदाम को सील कर आरोपितों के खिलाफ थाना सनोली मे फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर एक्ट- 1985 व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।उनका कहना हैं कि पुलिस टीम की भनक लगते ही पीछे के गुप्त रास्ते से फरार हो गया जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments