Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा: सीएम मनोहर लाल ने पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की तिथि 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की तिथि 28 फरवरी 2021 तक बढाए  जाने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए 1 नवंबर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक का समय दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि के दौरान पेंशनर्स को पेंशन संवितरण प्राधिकरण (पीडीए) की ओर से पेंशन का भुगतान जारी रहेगा। इसके अलावा पेंशनर्स को अपने परिवार पहचान पत्र का डाटा भी 15 जनवरी 2021 तक अपडेट करने को कहा गया है।

Related posts

फरीदाबाद : दस दिनों में एसआईटी गठित कर दी जाएगी, बाबा राम केवल ने अपना अनशन तोडा, एक महीने में रिपोर्ट सौपेगी , विपुल गोयल।

Ajit Sinha

हरियाणा: पांच लाख तक का सालाना कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों को बाजार शुल्क में एक प्रतिशत छूट दिया जाएगा।   

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने व उचित मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!