Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा:डीजीपी पी के अग्रवाल ने की रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: पुलिस महानिदेशक, हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध, कानून एवं व्यवस्था व प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित विषयों पर चर्चा करने चरखी दादरी पहुंचे। चरखी दादरी पहुंचने पर पुलिस महानिदेशक को चरखी दादरी पुलिस के जवानों द्वारा सम्मान स्वरूप सलामी दी गई। बैठक में रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध, कानून एवं व्यवस्था व प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। इससे पूर्व रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती ममता सिंह (आईपीएस) व पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी दीपक गहलावत (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक सोनीपत हिमांशु गर्ग (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक भिवानी अजीत शेखावत (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक रोहतक उदय सिंह मीना (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक झज्जर वसीम अकरम (आईपीएस) ने डीजीपी हरियाणा का स्वागत किया।
                   
डीजीपी ने इस दौरान अनेक विषयों तथा आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए विस्तृत विचार विमर्श किया। जिनमें तुलनात्मक आपराधिक आंकड़ों के साथ-साथ स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करना, उद्घोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह की धरपकड़ के लिए की गई कार्रवाही, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंसों का विश्लेषण, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, चिन्हित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, मादक एवं नशीले पदार्थों, जुआ सट्टा,अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध हथियरों को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा की। इसके साथ क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा, न्यायिक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक कार्य एवं वेलफेयर के मुद्दे, विभागीय जांच के मामलों संबंधी निष्पादन की कार्रवाई, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग एवं अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की।

डीएसपी को दिए गंभीर और चिन्हित अपराध की पैरवी करने के आदेश
                      
बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी डीएसपी को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी गंभीर व चिन्हित अपराध की अपने स्तर पर निगरानी करें।  न्यायालय में विचाराधीन चल रहे केसों की अच्छे से पैरवी कर आरोपी को सजा दिलवाने का प्रयास करें। पीओ व बेल जेम्पर व उद्घोषित अपराधी पुलिस के सामने समर्पण नही करते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क करवाने की प्रक्रिया कानूनी रूप से अमल में लाई जाए। नशा तस्करों के खिलाफ और संघन जांच की जाएं। इन मामलों में पुलिस नशा तस्करों के नेटवर्क की जड़ तक जाएं और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही अमल में लेकर आएं। इन अपराधियों की संपत्ति भी कुर्क करने की कार्यवाही साथ के साथ करें।    

चोर गिरोह पर कसी जाए नकेल

पुलिस महानिदेशक ने बैठक में अधिकारियों से चोरी के मामलों की विस्तृत रिपोर्ट ली और उन्होंने इन घटनाओं को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह का गिरोह रैकी कर वारदातों को अंजाम देता है। कुछ गिरोह घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। इससे आम नागरिकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। यह छोटे-छोटे अपराध पुलिस के सामने भी चुनौती बन जाते हैं।  पुलिस अधिकारी इस तरह के गिरोह का भंडाफोड़ करने का प्रयास करें। इसके लिए अपने खुफिया तंत्र को और ज्यादा सक्रिय करें। उन्होंने अपराधिक मामलों जैसे आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केसों का गहनता से अनुसंधान करने व केस की तह तक जाने के निर्देश दिए ताकि अपराधियों के नेटवर्क का पता चल सके व प्रभावी कार्रवाई कर अपराध की पुनरावृति को रोका जा सके।

नाकों व क्षेत्र में रहें अलर्ट
                      
पुलिस महानिदेशक ने कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस फोर्स नाकों व क्षेत्र में अलर्ट नजर आनी चाहिए, जिससे आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें और अपराधी अपराध करने से पहले ही अपने बारे में दस बार सौचें। उन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने व ऐसी शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यातायात को बाधा रहित बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंधन पर बल दिया और कहा कि लोगों को सड़क जाम से निजात दिलवाने के लिये योजनाबद्ध व प्रभावी तरीके से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की छवि अच्छी है, इसे और बेहतर बनाने की दिशा मे कार्य करना है, जोकि सेवा, सुरक्षा, सहयोग की वचनबद्धता, मेहनत व परिणामों पर निर्भर है। हरियाणा पुलिस के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है, उनका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए। हमें आम जनता के प्रति समर्पित पुलिस बनने की दिशा में काम करना है और अपनी कार्यशैली को और अधिक प्रभावी, कुशल व कानून सम्मत बनाना हैं।

थानों में की जाए आमजन की सुनवाई
                    
पुलिस महानिदेशक ने अपराध की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी आमजन की सुनवाई करे। आपराधिक घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए तुरंत कार्यवाही अमल में लाए। थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो और उसकी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाए। थाना और चैकी में जांच के स्तर को और बेहतर किया जाए, जिससे दोषियों को सजा दिलाने की दर को बढ़ाया जा सके। जांच में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जाए। बीट सिस्टम को और मजबूत किया जाए। राइडर पीसीआर और डायल 112 निरंतर क्षेत्र में गश्त करें। प्रत्येक पुलिस अधिकारी अपने अधीन कार्यरत पुलिस कर्मचारियों की कार्यकुशलता को पहचाने तथा उसके अनुरूप ही उनसे कार्य लिया जाए।

जवानों और उनके परिजनों के कल्याण पर भी दें ध्यान
                      
पुलिस महानिदेशक ने बैठक में कहा कि हरियाणा पुलिस अपने जवानों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए भी हर समय खड़ी है। जिला स्तर पर इनके वेलफेयर की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। अनेक कल्याणकारी योजनाएं जवानों के लिए चलाई जा रही है। अधिकारी जवानों के स्वास्थ्य व सेहत का ध्यान रखते हुए अपने स्तर पर जरूरी कदम उठाए। जवानों के लिए सुविधाओं को और बेहतर किया जाए। अच्छे कार्य के लिए जवानों को उचित इनाम व नियमानुसार समय पर तरक्की सुनिश्चित की जाए। उचित समय पर पदोन्नति देने के अलावा पुलिसकर्मियों के आवास, चिकित्सा और उनके बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा सुविधा बारे विशेष ध्यान रखा जाए।

जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करें
                    
उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करें। भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इस तरह की शिकायत मिलने पर अधिकारी त्वरित कार्रवाही कर पीड़ित को समय रहते न्याय दिलाकर आरोपी पर उचित कार्रवाही अमल में लेकर आए। मीटिंग के पश्चात पत्रकारों के रूबरू होते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आज यहाँ रोहतक रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध, नशा, प्रशासनिक मुददों, कानून व्यवस्था पर चर्चा कर सभी मामलों की समीक्षा की गई। इस दौरान कुछ ऐसे मुद्दें भी सामने आये जहाँ हमे और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है उन्हें चिन्हित किया गया और एक कार्ययोजना तैयार की गई की और भी ज्यादा मेहनत कर हम अपने प्रदर्शन को और बेहतर कर सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही डायल 112 सेवा में विस्तार किया जाएगा। इसके तहत पीसीआर को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले डायल 112 सेवा का रिस्पॉन्स टाइम बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जल्द ही दादरी में पुलिस लाइन जिला कारागार की कमी दूर कर दी जाए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन आक्रमण में पुलिस को काफी सफलता मिली हैं। समय पर ऐसे ऑपरेशन चलाकर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। वहीं, नशा रोकने के लिए पुलिस एक तरफ तस्करों पर कार्रवाई करेगी तो दूसरी ओर लोगों, विशेषकर युवाओं को जागरूक भी करेगी। इसके लिए गांव के मौजिज लोगों की भी मदद ली जाएगी।

Related posts

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 2 आईएएस और एक आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं-पढ़े

Ajit Sinha

दो मोस्टवांटेड, कुख्यात एवं ईनामी बदमाशों, 74 उदघोषित अपराधियों व 51 बेल जम्परों को पहुंचाया सलाखों के पीछे।

Ajit Sinha

17 व 18 दिसंबर को भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक गुरुग्राम में

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x