Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा: संयमित और धैर्यवान होकर करें अपने कर्तव्य का निर्वहन – डीजीपी मनोज यादव

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ: पुलिस का हिस्सा बनने के बाद आपकी समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है इसलिए हमेशा न्याय दिलाने के लिए प्रयत्नशील रहते हुए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से ड्यूटी का निर्वहन करें।ये उद्गार हरियाणा पुलिस महानिदेशक  मनोज यादव ने हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में दीक्षांत परेड समारोह में व्यक्त किए। वे वीरवार को बैच नंबर 89 के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। दीक्षांत परेड में शामिल 61 महिला व 219 पुरुष सिपाही कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर जनसेवा को समर्पित हुए। अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और इस बैच को दिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।
       
यादव जनसेवा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि ड्यूटी पर कार्य करते समय यह विचार जरूर करें कि आपके कर्तव्यपालन से न्याय में अवश्य मदद मिले। हमेशा धैर्यवान बने रहें और संयम को अपनी शक्ति बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए अभ्यासों को जीवन में निरंतर करते रहें। इससे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने में सफलता मिलेगी। स्वस्थ रहकर ही आप जनसेवा करने में सक्षम बने रह सकेंगे। उन्होंने भव्य दीक्षांत परेड के लिए आयोजकों को बधाई दी। साथ ही कोरोना महामारी से बदले विपरीत हालात में भी अच्छे प्रशिक्षण के लिए अकादमी निदेशक डॉ सी एस राव व पीटीसी सुनारियां के एडीजीपी संदीप खिरवार सहित दोनों संस्थानों के अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा की। उन्होंने प्रशिक्षण में श्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं क्रमशः सिपाही गीता रानी, मोनिका व संगीता को सम्मानित किया। उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों व परिजनों को भी बधाई दी।
       
इस अवसर पर अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज की दीक्षांत परेड में 280 सिपाही शामिल हैं।  जिनमें 61 महिला प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन, करनाल में तथा 219 पुरुष प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सुनारिया, रोहतक में 1 अगस्त 2020 को आरम्भ हुआ था।  इनमें 31 स्नातकोत्तर,1 व्यावसायिक स्नातकोत्तर, 135 स्नातक, 37 व्यावसायिक स्नातक, 08 डिप्लोमा धारक, 64 बारहवीं व 04 दसवीं पास हैं। उन्होंने कहा कि इस बैच को आधुनिक प्रशिक्षण दिया गया है। हरियाणा पुलिस अकादमी के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह ने मुख्य अतिथि, सभी अतिथियों व इस आयोजन से जुड़े पक्षों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर  हरियाणा राज्य अपराध शाखा के डीजीपी मोहम्मद अकील, हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंधन निदेशक डॉ आरसी मिश्रा, एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क, एडीजीपी (मुख्यालय) कला रामचंद्रन, रोहतक रेंज व पीटीसी सुनारियां के एडीजीपी संदीप खिरवार,करनाल रेंज की आइजीपी ममता सिंह,अम्बाला रेंज की आइजीपी भारती अरोड़ा, हरियाणा सशस्त्र पुलिस के आइजीपी हरदीप सिंह दून, एससीबी गुरुग्राम की आइजीपी डॉ राजश्री, हिसार रेंज के आइजीपी राकेश आर्य, अकादमी के डीआइजी डॉ अरूण सिंह, पीटीसी सुनारिया के डीआइजी कृष्ण मुरारी, अकादमी के पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया, एचपीएचसी के चीफ इंजीनियर संजय महाजन, अधीक्षण अभियंता केएन भट्ट, विभिन्न ईकाइयों से आए पुलिस अधीक्षक, गणमान्य अतिथि तथा प्रशिक्षणार्थियों के परिजन उपस्थित रहे।

Related posts

अतिरिक्त एडवोकेट जनरल के 30 पद, डिप्टी एडवोकेट जनरल के 30 पद और असिस्टेंट एडवोकेट जनरल के 30 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 नवंबर को प्रदेश को देंगी हरियाणा रोडवेज में ई-टिकटिंग प्रणाली की सौगात

Ajit Sinha

हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2021: हरियाणा सरकार ने रद्द की 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं, 12वीं की परीक्षाएं हुईं स्थगित

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x